धनबाद : धनबाद रेल मंडल में बड़े पैमाना पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 06.08.24 को धनबाद मंडल में मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत मंडल के विभिन्न खण्डों के साथ-साथ धनबाद, गोमो, चन्द्रपुरा, कोडरमा, डाल्टनगंज, चोपन, बरकाकाना, सिंगरौली स्टेशनों में गहन टिकट चेकिंग की गई । यह मेगा टिकट चेकिंग अभियान 06.00 बजे से 22.00 बजे तक चलाया गया । इस जांच अभियान के परिणामस्वरूप कुल 683 यात्रियों को पकड़ा गया । इस जांच अभियान में बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्री, बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्री, बिना बुक किये गए सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्रियों से 03 लाख 04 हज़ार 670 रूपए जुर्माने के रूप में राशि प्राप्त की गई व उन्हें कड़ी हिदायत दी गई । चेकिंग टीमों द्वारा स्टेशनों एवं विभिन्न मेल/एक्स्प्रेस ट्रेनों में भी चेकिंग किया गया । धनबाद मंडल द्वारा निरंतर टिकट जांच की जा रही है तथा भविष्य में भी यह जारी रहेगी । इस अभियान का उद्देश्य बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाना है ताकि वे टिकट लेकर यात्रा करें एवं उचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के कारण किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
Related Posts
DHANBAD | धनबाद नगर निगम चलाएगा ‘गाय का घर किसान का घर’ अभियान
DHANBAD | नगर निगम क्षेत्र में आवारा घूम रहे गोवंश को पकड़ कर गोशाला ले जाने के अभियान की शुरुआत…
DHANBAD | मनचला युवक को छेड़खानी करना पड़ा महंगा, सरेबाजार हुई जमकर धुनाई
DHANBAD | धनबाद के हीरापुर में एक युवती के साथ छेड़खानी करने वाले युवक को उसे समय महंगा पड़ गया…
DHANBAD : श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा का हीरापुर से झरिया श्याम मंदिर तक भव्य निशान यात्रा
निशान यात्रा के दौरान रांगाटांड़ श्रमिक चौक,बैंकमोड विरसा चौक पर गुजराती समाज के द्वारा, अशोक नगर,बस्ताकोला इत्यादि के स्थानों पर निशान शोभा यात्रियों का स्वागत पुष्प वर्षा के साथ किया गया।निशान यात्रा प्रातः 6:30 प्रारंभ होकर 10:30 श्री श्याम मंदिर झरिया पहुँच कर श्रीश्याम प्रभु के चरणों मे निशान अर्पित किया गया।