Friday, April 19, 2024
Homeधनबादगोविंदपुर के वेडलॉक रिसॉर्ट में होगा राष्ट्रीय स्तर का टैक्स समिट-2023,कार्यक्रम की...

गोविंदपुर के वेडलॉक रिसॉर्ट में होगा राष्ट्रीय स्तर का टैक्स समिट-2023,कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर

ऐतिहासिक सेमिनार में देश के जानेमाने टैक्स व जीएसटी के जानकार लेंगे भाग:राजेश कुमार सिंघल

प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए धनबाद टैक्स बार एसोसिएशन के पदाधिकारीगण

धनबाद (वार्ता संभव): 22 मार्च को गोविंदपुर जीटी रोड स्थित वेडलॉक रिसॉर्ट में राष्ट्रीय स्तर का टैक्स सेमिनार ‘टैक्स समिट-2023’ का आयोजन किया गया है। यह धनबाद के लिए गर्वान्वित होने वाला ऐतिहासिक सेमिनार होगा। इस सेमिनार को मुख्य रूप से दिल्ली से पधारे डॉ (सीए) गिरीश आहूजा, कोलकाता से सीए एसएस गुप्ता समेत देश के जानेमाने अन्य सीए सह डिरेक्ट टैक्सेस एवं जीएसटी के विद्वान संबोधित करेंगे। उक्त बातें सोमवार 20 मार्च को धनबाद के बैंक मोड़ स्थित न्यू मार्केट में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए धनबाद इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए राजेश कुमार सिंघल ने कही। उन्होंने बताया कि इस सेमिनार में झारखंड भर के टैक्स प्रोफेशनल्स भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि सेमिनार में आगन्तुक अथिति संविधान की धारा 148 के तहत सर्वे, सर्च व रिएसेस्मेंट, हाल में बजट के अंदर जीएसटी में आये नए बदलाओं समेत संविधान की धारा 16, 17, 18, 68 व 69 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों पर चर्चा की जाएगी। श्री सिंघल ने पत्रकारों को बताया कि इस ऐतिहासिक आयोजन का जिम्मा धनबाद टैक्स बार एसोसिएशन, आल इंडिया फ़ेडरेशन ऑफ टैक्स प्रैक्टिसनर व इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने संयुक्त रूप से उठाया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इनकम टैक्स के प्रिंसिपल कमिश्नर अजित श्रीवास्तव, बीसीसीएल के सीएमडी सीए समीरण दत्ता, सीईओ एमपीएल, ज्वाइंट कमिश्नर जीएसटी व ज्वाइंट कमिश्नर एसजीएसटी होंगे। श्री सिंघल ने बताया की सेमिनार में शामिल होने के लिए अभी तक 270 से अधिक कर विशेषज्ञ ने अपना पंजीकरण करा लिया है। उन्होंने बताया कि आयोजन समिति के चैयरमेन सीए केके हरोड़िया, सीए गोपाल अग्रवाल, कन्वेनर अधिवक्ता अरविंद डालमिया हैं। टैक्स बार के अध्यक्ष श्री सिंघल ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति के सारे सदस्य जीतोड़ मेहनत में लग गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मेहमानों को कोई असुविधा ना इसका भी ख्याल रखा जा रहा है। प्रेस कांफ्रेंस के मौके पर धनबाद टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए राजेश कुमार सिंघल, उपाध्यक्ष अधिवक्ता मनीष पसारी, सचिव अधिवक्ता भरतेश सपारिया, संयुक्त सचिव सीए श्याम पसारी व विकास गुप्ता, कोषाध्यक्ष सीए विनय अग्रवाल, सदस्य अमित डालमिया, दीपक वर्मा, मनोज अग्रवाल, नितिन हरोड़िया, रोहित चौधरी, विवेक पसारी, विवेक अग्रवाल, कुंदन सिन्हा, आश्विन चौटालिया, सुमित सुल्तानिया आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments