Tundi : टुंडी में दो अलग अलग सड़क दुर्घटना में एक अधेड़ व वृद्ध महिला की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही शव गांव पहुंचा ग्रामीणों ने गोविंदपुर टुंडी मुख्य सड़क को करीब छह घंटे तक जाम कर दिया। बताया जाता है कि रविवार की रात ग्राम रक्षा दल के सदस्य अबिलाल टुडु वाहन जांच के लिए एक पिकअप वैन को रोकने का प्रयास किया। तभी तेज गति से आ रही पिकअप वैन के चपेट में आने से ग्राम रक्षा दल का सदस्य अबिलाल टुडु की मौत घटनास्थल पर हो गई। सोमवार को जैसे ही शव का पोस्टमार्टम होने के बाद शव को घर लाने के दौरान नाराज लोगों ने टुंडी गोविन्दपुर मुख्य पथ पर शव को रखकर अपनी मांगे के मंगवाने के लिए बैठ गये। घटना की सूचना प कर थानेदार पहुंचे। लेकिन ग्रामीण उनकी बात मानने को तैयार नहीं हुए। बाद में डीएसपी संदीप गुप्ता पहुंचे। तो नाराज़ लोगों ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के खूब नारे लगाने लगे। जिसके बाद डीएसपी विवश दिखे। मौके पर झामुमो के पूर्व अध्यक्ष रतिलाल टुडू विधायक प्रतिनिधि फुलचंद किस्कू पहुंचे, काफी समझाने के बाद ग्रामीण माने। ग्रामीणों की मांग थी कि मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी व 20 लाख रूपया। बाद में प्रशासन ने कहा कि जो भी सरकारी लाभ के तहत जो भी होगा वह दिया जाएगा। लगभग छः घंटे बाद सड़क जाम हटा। वहीं दूसरी घटना के अनुसार संग्रामडीह के पास एक वृद्ध महिला सड़क पार करने के दौरान बाइक से टकरा गई। वह गंभीर रूप से घायल हो गई। बाद में इलाज के दौरान उक्त महिला की मौत हो गई। मृतक का नाम सेमिया देवी है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को लाश सौंप दिया।
Related Posts
TUNDI | ईलाज के लिए विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने दिए 50 हजार का डीडी
TUNDI | पश्चिमी टुंडी के नावाटांड निवासी झामुमो के वरिष्ठ नेता गुल्लू मुर्मू जो कैंसर जैसे गंभीर बीमारी से ग्रसित…
TUNDI | ग्यारह हजार वोल्ट के बिजली तार की चपेट में आकर पारा शिक्षक की मौत
DHANBAD | टुंडी प्रखंड के मनियाडीह थाना क्षेत्र के बरियारपुर निवासी जोंडरा पहाड़ी के पारा शिक्षक दिनेश मरांडी की मौत…
आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार | सक्सेस स्टोरी | ऑन द स्पॉट जाति प्रमाण पत्र, साइकिल, पेंशन स्वीकृति पत्र, मनरेगा कार्ड, जेएसएलपीएस की दीदियों को पहचान पत्र का किया गया वितरण
धनबाद : आज दिनांक 31 अगस्त 2024 को शुरू हुए आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार कार्यक्रम के…