मैथन: लोकसभा चुनाव को लेकर धनबाद जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इस निमित मैथन स्थित एसडीपीओ कार्यालय में सोमवार की शाम बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से धनबाद के सिटी एसपी अजीत कुमार उपस्थित थे। बैठक में निरसा चिरकुंडा थाना सहित क्षेत्र के सभी ओपी प्रभारी मौजूद थे।बैठक में अजीत कुमार ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जानकारी देते हुए एसपी अजीत कुमार ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव निष्पक्ष रूप से शांतिपूर्ण तरीका से संपन्न कराने को लेकर वरीय पदाधिकारी के आदेश पर सभी पदाधिकारियो के साथ बैठक की जा रही है। ताकि आगामी लोकसभा में लोग भय मुक्त होकर मतदान केंद्र जाकर अपना मत दें सके। साथ ही क्षेत्र में जो भी अपराधी छवि के लोग है। उनपर नकेल कसा जा सके। साथ ही बैठक में मौजूद पदाधिकारी कई दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में निरसा, चिरकुंडा, कालूबथान, गलफरबाड़ी, मैथन, कुमारधुबी, पंचेत व एमपीएल ओपी प्रभारी शामिल थे।
LokSabha Election 2024: एसडीपीओ कार्यालय में सिटी एसपी ने प्रभारियों को दिए किए दिशानिर्देश
