Saturday, October 5, 2024
Homeटुंडीटुंडी में ऑटो और कार में टक्कर, तीन की हालत गंभीर

टुंडी में ऑटो और कार में टक्कर, तीन की हालत गंभीर

धनबाद: गिरिडीह–गोविंदपुर मुख्य मार्ग पर टुंडी थाना क्षेत्र के भोजुडीह के समीप गुरुवार को एक कार और सवारी ऑटो में आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। उससे ऑटो पर सवार काशीटांड़ निवासी उस्मान शाह, संग्रामडीह निवासी मुख्तार अंसारी एवं कपासटांड़ निवासी लिखोनी मंझियान गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं घटना के बाद निजी कार का चालक भागने में सफल रहा। इस घटना में ऑटो और कार के परखच्चे उड़ गए। घायल तीनों व्यक्ति को स्थानीय ग्रामीण एवं टुंडी पुलिस के सहयोग से बेहतर इलाज के लिए 108 एंबुलेंस से SNMMCH धनबाद भेजा गया। इस संबंध में टुंडी के पुलिस अवर निरीक्षक शौकत अली ने बताया कि सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है और बुरी तरह क्षतिग्रस्त दोनों वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments