Ad
VK Tutorials

अंडरग्राउंड, संडे व होलीडे के सवाल पर तेतुलमारी कोलियरी में बीसीसीएलकर्मियों ने जमकर काटा बवाल, किया नारेबाजी व प्रदर्शन

कतरासः तेतुलमारी कोलियरी में कार्यरत कर्मियों का अंडरग्राउंड, संडे एवं होलीडे कटौती को लेकर कमियों ने परियोजना पदाधिकारी पंकज कुमार, मैनेजर संतोष चौधरी एवं सेफ्टी ऑफसर मनोज शर्मा को तेतुलमारी परियोजना पदाधिकारी के कार्यालय में घंटों बंदक बनाकर प्रबंधन विरोधी जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। कर्मियों का कहना था कि जब से मैनेजर संतोष चौधरी तेतुलमारी कोलियरी में आएं हैं तब से कर्मियों के सुविधाएं में कटौती किया जा रहा है। मैनेजर अपने चिंहित लोगों को सभी सुविधा उपलब्ध करवा संडे, होलीडे में बंदर बाट कर दलालों से कर्मियों के होलीडे, संडे डयूटि के लिए अच्छा रकम अशुली करवा रहे हैं। कार्य करने वाले कमीयों का सुविधा का कटौती कर अपने चिंहित लोगों को उक्त सूविधा उपलब्ध करवा रहे हैं। जिन कर्मियों का अंडरग्राउंड एलाउंस मिलता है, उसे भी काट कर बिना कार्य करने वाले कर्मियों को अंडरग्राउंड एलाउंस दिया जा रहा है। अधिकारियों का सुविधा में कोई कटौती नहीं, जो अधिकारी कभी अंडरग्राउंड नहीं गया है उसका भी अंडरग्राउंड एलाउंस दिया जा रहा है। कर्मियों ने कहा कि अगर प्रबंधक को अंडरग्राउंड एलाउंस नहीं देना है तो, सभी अंडरग्राउंड कर्मियों को सर्फेस का लिखित आदेश जारी कर सभी को सर्फेस में किया जाएं। युनियन प्रतिनिधियों ने कहा कि मैनेजर और परियोजना पदाधिकारी को कोई अधिकार नहीं है कि किसी कर्मी का अंडरग्राउंड एलाउंस काटा जाएं, यह मुख्यालय के आदेश से होता है मगर मैनेजर सिर्फ हिटलरशाही रवैया अपनाते हुए अपने अधिकार का गलत फायदा उठाते हुए बिना मतलब के कर्मियों को परेशान करते है। एक माह पूर्व में करिब 110 कर्मियों का अंडरग्राउंड एलाउंस काटा गया था, मगर कर्मियों के हो-हल्ला मचाने पर प्रबंधन तत्काल अपने आदेश को निरस्त कर दिया था। मगर फिर से युनियन प्रतिनिधियों एवं कर्मियों को बिना कोई सूचना के अंडरग्राउंड एलाउंस काटनें का फरमान जारी कर दिया गया है। बंद के सुचना पर करिब एक घंटे बाद सिआइएसएफ के जावान एवं आसपास के कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी एवं सिजुआ क्षेत्रीय कार्यालय के कई अधिकारी मौके पर पंहुच कर्मियों से बात करना चाहें, मगर कर्मी मैनेजर के रवैया से नाराज उनके स्थांतरण का मांग कर रहे थे। करिब एक घंटे बाद एपिएम चंदन श्रीवास्तव के नेतृत्व में कर्मियों से वार्ता किया गया। जिसमें तत्काल अंडरग्राउंड एलाउंस काटने का फरमान को वापस लेते हुए समयानुसार सिजुआ महाप्रबंधक से वार्ता के बाद कोई निर्णय लेने पर सहमति बनी, तब कर्मी शांत हुए। उक्त मामले में संतोष चौधरी मैनेजर से पुछे जाने पर बताया आरोप निराधार है। हमलोग आला अधिकारियों का दिशा- निर्देश का पालन करते हैं। शाहजादा हुसैन, महेश साव, लक्ष्मण पासवान, भीम महतो, बिष्णु चरण महतो, पंकज वर्मा, अतुल प्रियदर्शी, धर्मेंद्र कुमार, नरेश पासवान, कैलाश राम , संजय चौधरी, पप्पू कुमार, सुबोध दत्ता आदि उपस्थित थे।