Ranchi : रांची अपर न्यायायुक्त सचिंद्र बिरुआ की कोर्ट ने चाकू मारकर हत्या (Murder) करने के तीन दोषियों मो.साजिद, रमजान अंसारी और अजमत अंसारी को मंगलवार को आजीवन कारावास (Life Imprisonment) की सजा सुनाई है। रांची अपर न्यायायुक्त सचिंद्र बिरुआ की कोर्ट ने चाकू मारकर हत्या (Murder) करने के तीन दोषियों मो.साजिद, रमजान अंसारी और 7 अजमत अंसारी को मंगलवार को आजीवन कारावास (Life Imprisonment) की सजा सुनाई है। साथ ही इन सभी पर 30-30 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना की राशि नहीं देने पर सभी अभियुक्तों को एक- एक साल अतिरिक्त सजा काटनी होगी। मामले में अभियोजन पक्ष ने 12 गवाह पेश किए थे। यह हत्या की घटना अरगोड़ा थाना (Argora Police Station) की है। इस संबंध में कांड संख्या 205/2019 दर्ज कराई गई थी। 21 फरवरी 2019 को हत्या की यह घटना हुई थी। घटना के दिन मामले की सूचक खुशबू हेमरोम और मानू मुंडा आपस में बातचीत कर रहे थे। तभी तीनों आरोपित मो साजिद, रमजान अंसारी, और अजमत अंसारी वहां पहुंचे और भद्दी मजाक करने लगे। मना करने पर वे नहीं माने और सभी गाली गौलज कर मारपीट करने लगे।
Related Posts
JHARKHAND | ईडी के सामने विष्णु अग्रवाल की पेशी आज
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp RANCHI | कारोबारी विष्णु अग्रवाल आज फिर ईडी…
Jharkhand Assembly Election || निर्वाचन आयोग का राज्य सरकार को निर्देश: देवघर एसपी के लिए तीन नामों का पैनल भेजने की मांग
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp Jharkhand Assembly Election || निर्वाचन आयोग ने राज्य…
HAZARIBAGH : 21 जनवरी को रांची में जदयू की कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश होंगे शामिल
बैठक की अध्यक्षता प्रदेश महासचिव मुन्ना मलिक ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरु महतो मौजूद थे। जदयू पार्टी के सर्वमान्य नेता सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 21 जनवरी को रांची में होने वाली कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर विशेष रूप से चर्चा हुई।