Saturday, October 5, 2024
Homeझारखण्डRanchi Land Scam | जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार शेखर कुशवाहा को...

Ranchi Land Scam | जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार शेखर कुशवाहा को ED ने कोर्ट में किया गया पेश

Ranchi | ED ने जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार जमीन कारोबारी शेखर कुशवाहा (Shekhar Kushwaha) की रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद मंगलवार को PMLA के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की कोर्ट में पेश किया ED ने जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार जमीन कारोबारी शेखर कुशवाहा (Shekhar Kushwaha) की रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद मंगलवार को PMLA के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की कोर्ट में पेश किया। इसके बाद अदालत ने उसे 27 जून तक न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार (Jail) भेज दिया। इससे पूर्व शेखर को ED अदालत से तीन बार रिमांड पर ले चुकी है। दो बार तीन -तीन दिन और एक बार चार दिन कुल 10 दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर चुकी है। उल्लेखनीय है कि ED ने जमीन घोटाला मामले में शेखर कुशवाहा को 12 जून को गिरफ्तार किया था। ED की जांच में यह बात सामने आयी थी कि शेखर कुशवाहा ने अपने सहयोगी प्रियरंजन सहाय, विपिन सिंह, इरशाद अंसारी, अफसर अली सहित अन्य के साथ मिलकर सरकारी कर्मी भानु प्रताप प्रसाद की मिलीभगत से 1971 का फर्जी डीड बनाया था। बड़गाईं अंचल के तत्कालीन अंचल राजस्व उपनिरीक्षक भानु प्रताप के साथ मिलकर उसने बरियातू की 4.83 एकड़ की जमीन के रैयत जितुआ भोक्ता का नाम बदल कर समरेंद्र चंद्र घोषाल के नाम की इंट्री कर गैरमजरूआ जमीन को समान्य खाते की जमीन में बदल दिया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments