धनबाद : 6 दिसंबर 2023 को धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में देश के महान नेता संविधान रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि जिला कांग्रेस कार्यालय में मनाई गई। मौके पर उपस्थित सभी कांग्रेस जनों ने उनके तेल क्षेत्र पर माल्यार्पण अर्पित कर श्रद्धांजलि दी!
मौके पर जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि संविधान रचयिता, डां भीमराव अंबेडकर एक बहुत बड़े अर्थशास्त्री, न्यायविद राजनीतिज्ञ समाज सुधारक और राजनीतिक नेता थे, उन्होंने दलित समाज के उत्थान के लिए उल्लेखनीय कार्य करते हुए दलित बौद्ध आंदोलन के लिए लोगों को प्रेरित किया और समाज में अछूतों को लेकर हो रहे भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था, उन्होंने हमेशा श्रमिकों किसने और महिलाओं के अधिकार के लिए आवाज उठाया, हम सभी को उनके व्यक्तित्व व कृतित्व से प्रेरणा लेने की दरकार हैं!
कार्यक्रम के क्रम में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आमंत्रित सदस्य व जिला परिषद सदस्य संजय महतो जी के आकस्मिक निधन पर जिला कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर मौके पर उपस्थित सभी कांग्रेसजनों ने 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति की कामना करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई!
मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष रशीद रजा अंसारी, मंटू दास, मोहम्मद सरफराज, गुड्डू खान, जावेद रजा, भगवान दास, पप्पू कुमार तिवारी, बबलू दास, राजू दास, गोपाल कृष्ण चौधरी, पिंटू तुरी, सत्यानंद पांडेय, गौतम पासवान, राकेश पासवान, आयुष सिंह, राजेश राम, पंकज वर्मा, आलोक मालाकार, हारुन अंसारी, दीपक यादव, सुशील सिंह, सूरज कुमार, रोहित कुमार, अमन प्रसाद, अनिमेष कुमार सहित दर्जनों कांग्रेसजन उपस्थित थे!