Baghmara Election 2024 || 23 नवंबर को बाघमारा में कायम होगी जनता की हुकूमत:सूरज महतो
Baghmara Election 2024 || बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सूरज महतो ने सोमवार, 11 नवंबर को रघुनाथपुर, निचितपुर-1, बेहराकुदर व दरिदा पंचायत के गांवों का तूफानी दौरा किया। इस संघन एवं व्यापक जनसंपर्क अभियान में हजारों युवा-नौजवान व बुजूर्गों ने श्री महतो को कदम-ताल के साथ साथ दिया।
अभियान की शुरुआत सुबह दस बजे कतरास गौशाला मोड़ से की गई, जिसमें ढोल-नगाड़ों के साथ क्षेत्र का भ्रमण किया गया। दौरे के दौरान चौक-चौराहों पर जमकर अतिशबाजी की गई। इस अवसर पर जगह-जगह श्री महतो का फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया गया। सपा प्रत्याशी श्री महतो का कारवां जैसे ही गांवो में प्रवेश किया युवा, बुजूर्ग, महिलाएं व बच्चे भी सूरज महतो का दीदार करने घरों से निकल आए।
महिलाओं ने श्री महतो को आरती उतारकर स्वागत किया। बुजूर्ग महिलाओं ने तो श्री महतो के सिर पर हांथ रखकर विजयी भव: का आशीर्वाद दिया और सूरज महतो जिंदाबाद के नारे लगाए। युवाओं ने श्री महतो की जबर्दस्त दिवानगी देखी गई। ग्रामीण जुलूस में शामिल होकर नाचते-झूमते कांरवां का साथ दिया। चारों तरफ से मिल रहे भारी जनसमर्थन से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी पूरे जनसंपर्क अभियान में काफी उत्साहित दिखे।
इस अवसर पर श्री महतो ने कई स्थानों पर नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। श्री महतो ने कहा कि बाघमरा में परिवर्तन अब चंद कदम दूर है। आप लोगों के द्वारा मिल रहे साथ और समर्थन से मैं अभिभूत हूं। आपका यही प्यार और आशीर्वाद बना रहा तो महिषासूर रूपी दानवों के कीले को भेदने में हम जरूर सफल होंगे।
बाघमारा में 23 नवंबर को जनता का राज कायम होगा। श्री महतो ने कहा कि वे सबसे ज्यादा वोटों से जीतने जा रहे हैं। उन्हें बाघमारा के एक-एक घर से आशीर्वाद मिल रहा है। श्री महतो ने कहा कि वे पिछले दो सालों से लोगों को जगाने में लगे हैं। 25 सालों में पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने बाघमारा को बर्बाद कर दिया। विकास नहीं विनास किया गया। जनता की सेवी नहीं अपने परिवारों के किस्मत को चमकाया गया।
श्री महतो ने कहा कि 25 सालों में महिलाओं को उनके हक व अधिकार से वंचित रखा गया है। उन्होंने कहा कि शोषित-पीडि़त लोगों को उनका अधिकार दिलाया जाएगा। उन्होंने हांथ जोड़कर बाघमारा के मतदाताओं से विनती की कि इस बार कोई गलती नहीं करनी है। 20 नवंबर को सुबह उठकर मतदान केंद्र जाना है और अच्छी तरह देखकर साइकिल छाप क्रम संख्या 7 का बटन दबाना है।
सूरज महतो आपका भाई, भतीजा, बेटा है। एक आवाज में मैं आपके समक्ष खड़ा रहुंगा। आज के दौरे में ग्रामीणों ने श्री महतो के आगमन पर मिठाई बांटी गई।