Baghmara Election || बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी प्रत्याशी सूरज महतो पहुंचे छठ घाट, छठ ब्रतियों से लिया आशीर्वाद, किया दावा चुनाव में आपका भाई, भतीजा, बेटा रचेगा इतिहास

Baghmara Election
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

Baghmara Election || पूरे कोयलांचल में लोक आस्था का महान पर्व छठ बड़े श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। गुरूवार 7 नवंबर को हजारों श्रद्धलुओं ने अस्ताचलगामी भास्‍कर को अर्घ्‍य देकर नमस्कार किया। इधर बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के कतरास नदी किनारे स्थ‍ित सूर्य नारायाण मंदिर छठ घाट पर भक्त‍ि का अद्भुत छटा देखने को मिला। यहां भी हजारों श्रद्धालु पहुंचे और सूर्य को अर्घ्‍य दिया।

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी सूरज महतो अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ श्रद्धालुओं की सेवा हेतु डटे रहे। उन्होंने छठ ब्रतियों एवं भास्‍कर भगवान को नमस्कार कर आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री महतो झींझी पहाड़ी एवं राजागढ़ छठ घाठ भी पहुंचे। वहां आयोजकों ने श्री महतो का शॉल ओढ़ाकर भव्‍य स्वागत किया।

मौके पर श्री महतो ने झींझी पहाड़ी समेत पूरे बाघमारा के लोगों की भलाई की छठी मैया और भगवान सूर्य से कामना की। उन्होंने अपने पैतृक गांव झींझी पहाड़ीवासियों को कहा कि आपका बेटा, आपका भाई, आपका भतीजा आज पहचान के मोहताज नहीं है।

छठी मैया और भगवान सूर्य के आशीर्वाद से आप लोगों का भाई, भतीजा, बेटा पूरे झारखंड में एक नया इतिहास रचने जा रहा है। इसमें आपलोगों का साथ और सहयोग सराहनीय है। श्री महतो ने कहा कि आपलोगों का साथ और सहयोग से जिस दिन मैं विधानसभा में अपने क्षेत्र का झंडा गाड़ने में कामयाब हो गया, उस दिन सबसे ज्यादा हमारे क्षेत्र के लोगों को गर्व होगा। मैं विधानसभा के पटल से संबोधित कर अपने अभिभावकों और भाईयों का सीना चौड़ा करने का काम करूंगा।

उन्होंने अपने भाई, भतीजा, बेटा सूरज महतो को भारी मतों से विजयी बनाकर विधानसभा भेजने की अपील की। इस अवसर पर हजारों के संख्‍या में मौजूद श्रद्धालुओं ने ताली बजाकर गर्मजोशी के साथ श्री महतो का अभिवादन किया।