Wednesday, September 18, 2024
HomeकतरासKATRAS। पानी और प्रदूषण की समस्या से त्रस्त छाताबाद दस नंबर के...

KATRAS। पानी और प्रदूषण की समस्या से त्रस्त छाताबाद दस नंबर के लोगों ने जमकर काटा बवाल, वार्ता करने आए बीसीसीएल प्रबंधक को बैरंग लौटाया

बिजली के केबल बिछाने के कार्य को ग्रामीणों ने रोका

हम ग्रामीण अपनी लड़ाई खुद लड़ेंगे:आरती देवी

KATRAS। पानी और प्रदूषण की समस्या से त्रस्त छाताबाद दस नंबर के लोगों ने शुक्रवार दिनांक 9 जून को जमकर बवाल काटा। एसटीजी/डेको (जीभी) आउटसोर्सिंग परियोजना में बिजली आपूर्ति हेतु बीसीसीएल द्वारा केबल बिछाने के कार्य को ग्रामीणों ने रोक दिया। उद्वेलित ग्रामीणों ने कहा कि जबतक पानी और प्रदूषण से मुक्ति नहीं तबतक बिजली आपूर्ति नहीं होने देंगे। इधर बीसीसीएल आकाशकिनारी कोलियरी के प्रबंधक अवधेश कुमार को ग्रामीणों की समस्या को सुनने के लिए छाताबाद दस नंबर आना पड़ा। उन्होंने ग्रामीणों से बिजली ले जाने के कार्य को जारी रहने देने की अपील की, लेकिन ग्रामीण नहीं माने और प्रबंधक को बैरंग लूटना पड़ा। पूछे जाने प्रबंध श्री कुमार ने कहा कि उक्त परियोजना के नीचे खदान में मिलियन टन कोयला है। उस कोयले को निकालने के लिए वहां जमा पानी बाधक बन रहा है।

पानी को निकालने के लिए हेवी मोटर लगाया गया है, जिसे चलाने के लिए अतिरिक्त बिजली इधर ले जाया जा रहा है। प्रबंधक श्री कुमार ने कहा कि उक्त खदान के पानी को छाताबाद दस नंबर बस्ती को आपत्ति कर दिया जाएगा। इसके लिए पहले बिजली आपूर्ति जरूरी है, लेकिन ग्रामीण पहले पानी आपूर्ति की मांग कर रहे हैं। खदान से बस्ती तक जलापूर्ति के लिए कोलियरी में अभी उतना पाइप उपलब्ध नहीं हैं। उतनी पाइप के लिए प्रक्रिया में जाना पड़ेगा। बैरंग लड़ते आकाश किनारी कोलियरी के प्रबंधक ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि कल शनिवार से जलापूर्ति हेतु पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। प्रदूषण पर नियंत्रण को लेकर प्रबंधक ने ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल को वार्ता हेतु अपने कार्यालय में बुलाया है। मौके पर नसीम अंसारी, आरती देवी, राजू पासवान, जमाल अंसारी, इमरान अंसारी, कुतुबुद्दीन अंसारी, इमरान अंसारी अप्पू, मनोज ठाकुर, पप्पू पासवान, कयूम अंसारी, रौशन पासवान, सोनू अंसारी, टीपू अंसारी, सुमित कुमार, विकास रविदास, जहांगीर समेत सैकड़ों ग्रामीण महिला पुरुष मौजूद थे। इधर आरती देवी ने कहा कि हम ग्रामीण अपनी लड़ाई खुद लड़ेंगे। किसी पार्षद प्रत्याशी या उसके प्रत्याशी को दस नंबर घुसने नहीं देंगे। हमलोग पानी के लिए परेशान है। प्रदूषण से दो चार हो रहे हैं लेकिन किसी जनप्रतिनिधि को ग्रामीणों से कोई मतलब नहीं हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में खदान का पानी के लिए पाइप लाइन बिछाया गया था, लेकिन कुछ रसूख लोगों के कारण पाइप लाइन को छाताबाद हदहदिया के तरफ मोड दिया गया, जिसके कारण इतना बवाल मचा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

888starzpa on 05-10-2023
888starzpa on 01-10-2023
888starzpa on 07-10-2023
MatthewJak on 01-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023