बाघमारा: जनशक्ति दल का जनशक्ति संपर्क अभियान का नवां दिन भी जारी रहा। मंगलवार 19 दिसंबर को दल के अध्यक्ष सूरज महतो का कारवां बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के जमुआ पंचायत के गांवों में पहुंचा। पंचायत के लोगों में अभियान को लेकर काफी उत्साह देखा गया। विधानसभा क्षेत्र में समरसता और सद्भाव कायम करने के लिए घर-घर से लिए जा रहे ‘एक मुट्ठी चावल’ कार्यमक्रम में लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान स्थानीय निवासियों ने श्री महतो को क्षेत्र की समस्या से अवगत कराया। श्री महतो ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बाघमारा की जनता अगर इस विधानसभा चुनाव में उन्हें मौका देती है तो वे लोगों की समस्याओं को जड़ से समाप्त कर देंगे। उन्होंने कहा कि विकास नहीं हो पाने के कारण पूरे विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान व्यवस्था से काफी नाराज हैं। यहां के मतदाता इस बार परिवर्तन लाने को लिए प्रतिबद्ध हैं। वे हरहाल में नई व्यवस्था स्थापित कर नए अवसर पैदा करना चाह रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले सभी दौरों के दौरान मतदाताओं ने उन्हें जीत का भरोसा दिया है। लोगों में रूझान को देखकर यह पक्का है कि इसबार परिवर्तन आकर ही रहेगा। श्री महतो ने कहा कि उन्होंने देखा कि सभी गांवों में जनसुविधा नदारद हैं। विकास के नाम पर लोगों के साथ सिर्फ धोखा हुआ है। अगर वे जीतकर आते हैं तो विकास की नई ईबारत लिखी जाएगी।
Related Posts
महेशपुर शिव मंदिर के समीप ग्राउंड से रात्रि अज्ञात चोरों ने कर ली खेल सामग्री की चोरी, महेशपुर के युवकों ने थाने में की शिकायत
बाघमारा:ढमधुबन थाना क्षेत्र के महेशपुर शिव मंदिर के समीप ग्राउंड से गुरुवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने खेल की सामग्री…
BAGHMARA | चित्रगुप्त पूजोत्सव को लेकर श्री श्री चित्रगुप्त महापरिवार बाघमारा अंचल ‘सिनीडीह’ की बैठक संपन्न, पूजा कमेटी का गठन
BAGHMARA | रविवार आज 29/10/2023 को महेशपुर पंचायत सचिवालय में धीरेंद्र लाला की अध्यक्षता में श्रीश्री चित्रगुप्त महा परिवार बाघमारा…
दहशत फैलाने की कोशिश || खरखरी के पोल्ट्री फार्म में फैंका गया बम || दहशत में ग्रामीण || घटना स्थल से पुलिस को मिला जिंदा बम
दहशत फैलाने की कोशिश || घटना के पीछे बताई जा रही है पुरानी रंजिश, धर्माबांध बस्ती के युवक पर लगाया…