KATRAS | जनशक्ति दल के प्रधान कार्यालय कांको मोड़ में बुधवार १८ अक्टूबर को बाघमारा के विभिन्न क्षेत्रों से आए सैंकड़ों युवाओं ने संगठन का दामन थाम लिया। मालूम हो कि दल के सुप्रीमो सूरज महतो के विचारों से प्रभावित होकर लगातार बाघमारा के विभिन्न क्षेत्रों के युवा संगठन से जुट रहे हैं। इधर बुधवार के कार्यक्रम में मौजूद युवाओं को श्री महतो ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि युवाओं का उनके संगठन से लगातार जुड़ना इस बात का ध्योतक है कि बाघमारा में लोग अब परिवर्तन चाह रहे हैं।
Related Posts
KATRAS | रामकनाली कोलियरी के यूनियन कार्यालय में ग्रामीणों व विस्थापितों की हुई बैठक, MDO मोडल के बारे दी गई जानकारी,आंदोलन की बनाई गई रणनीति
KATRAS | दिनांक 30-07-2023 मजदूर सह झामुमो नेता राजेन्द्र प्रसाद राजा की अध्यक्षता में एक बैठक रामकनाली कोलियरी यूनियन कार्यालय…
Press Club Katras Election 2024: नामांकन के पहले दिन 17 लोगों ने किया पर्चा दाखिल, सदस्यों उत्साह
अध्यक्ष पद के लिए इंद्रजीत पासवान, जितेंद्र पासवान, कार्यकारी अध्यक्ष पद के लिए शंकर प्रसाद साव, अब्दुल हमीद अंसारी, उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र मिश्रा, तफाजूल अंसारी, सियाशरण मनोज, महासचिव विनोद रजक ,विनय वर्मा,राम कुमार पांडे, कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह, सुमन सिंह, सह सचिव सुनील बर्मन, दीपक गुप्ता, मो. सामीद खान, संगठन सचिव धनजी यादव ‘मुन्ना’, सत्येंद्र तिवारी आदि शामिल है निकेश पाण्डेय ने अध्यक्ष पद के लिए अपना पर्चा खरीदा लेकिन आज दाखिल नहीं किया.
कतरास: ट्रांसफर्मर नहीं बदले जाने से नाराज रामपूजन नगर के लोगों ने बिजली विभाग पर किया प्रदर्शन, बोले कांग्रेस नेता शौकत खान-बात नहीं सुनते बिजली विभाग के अधिकारी, दो दिनों से गर्मी से परेशान है मुहल्लेवासी
मजबूरन मुहल्ले के लोग तिलाटांड स्थित बिजली विभाग के कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। इधर इस बावत कांग्रेस नेता सह रामपूजन नगर निवासी शौकत खान ने बताया कि ट्रांसफर्मर खराब होने की सूचना विभाग को दी गई, लेकिन विभाग के अधिकारी यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि विभाग में अभी ट्रांसफर्मर उपलब्ध नहीं है। पिछले दफा भी खराब होने पर हमलोगों ने आपसी चंदा कर ट्रांसफर्मर बनवाया था। श्री खान ने बताया कि ट्रांसफर्मर खराब होने के कारण रामपूजन नगर की पूरी आबादी प्रभावित है।