Ad
VK Tutorials

दरिदा पंचायत के पोचरी बस्ती में सावन के तीसरी सोमवारी पर खोदो नदी से जल उठाव, किया गया भोलेनाथ का जलाभिषेक, मौजूद रहे सांसद प्रतिनिधि शत्रुघ्न महतो

बरोरा: दरिदा पंचायत के पोचरी बस्ती में सावन के तीसरी सोमवारी को सांसद प्रतिनिधि शत्रुघ्न महतो के नेतृत्व में स्थानीय ग्रामीणों ने खोदो नदी से जल उठाकर शिव मंदिर में बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक किया. मौके पर सुधिर चौहान, जगरनाथ राय, आशुतोष सिंह, दिलीप सिंह, मिठू सिंह, सुकर राय राजन राय, तिरपुरारी राय उप मुख्या राजकुमारी देवी, चंपा देवी आशा देवी कुसुम देवी उर्मिला देवी आदि मौजूद थे.