
DHANBAD | बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में नव पदस्थापित बीडीओ सुषमा आनंद ने 10 अक्टूबर को पदभार ग्रहण कर लिया. इस अवसर पर बाघमारा प्रखंड के मुखिया एवं प्रखंड कर्मियों ने उन्हें बुके भेंट कर स्वागत किया. वहीं सभागार में ही निवर्तमान बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति को पुष्प गुच्छ भेंट कर विदाई दी गई. पदभार ग्रहण करने के बाद सुषमा आनंद ने मुखिया, प्रखंड कर्मी एवं जनप्रतिनिधियों से परिचय प्राप्त किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आप सभी के सहयोग से प्रखंड में बेहतर कार्य करने का प्रयास करूंगी. समाज के अंतिम व्यक्तियों तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी. वहीं विदाई समारोह में निवर्तमान बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति ने कहा कि सभी के सहयोग से तीन वर्षो का कार्यकाल कैसे गुजर गया पता ही नहीं चला?
