
DHANBAD | जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जियलगोरा तीन नंबर इंदिरा आवास निवासी अमीन (35) वही के आउटसोर्सिंग परियोजना में गर्म कोयल की चपेट में आने से सोमवार को झुलस गया। उसे आनन फान में फुस बंगला के नर्सिंग होम में ले जाया गया। जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए धनबाद भेज दिया। बताते हैं कि 3:00 बजे कोयला चुनने के लिए अमिन गया हुआ था। तभी ऊपर से कोयला भरभरा कर गिरने लगा। जला हुआ कोयला गर्म था। जिससे अमीन का पूरा चेहरा झुलस गया। घटना के बाद से बस्ती के लोगों में प्रबंधन के प्रति आक्रोश है। लोगों का कहना है कि ब्लास्टिंग के कारण बस्ती में हमेशा कंपन होता हैँ। वायु प्रदूषण फैल रहा है।