Baghmara News: सिनीडीह में संयुक्त टीम की कार्रवाई, अवैध खनन रोकने के लिए दो जेसीबी से भरी गई खदान
Baghmara News: धनबाद के मधुबन थाना क्षेत्र में मंगलवार को अवैध कोयला खनन पर रोक लगाने के लिए पुलिस और सीआईएसएफ की एक बड़ी संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया। सिनीडीह प्रेमनगर वाटर प्लांट परिसर स्थित एक अवैध खदान को महेशपुर कोलियरी प्रबंधन, गोविंदपुर क्षेत्रीय सीआईएसएफ और स्थानीय पुलिस की टीम ने दो जेसीबी मशीनों की मदद से पूरी तरह भर दिया। इस कार्रवाई से इलाके में सक्रिय कोयला माफियाओं में अफरा-तफरी मच गई है।
सुरक्षा के बीच हुई खदान की भराई, सीआईएसएफ ने दी चेतावनी
खदान की भराई से पूर्व सुरक्षा के लिहाज से टीम ने जोरदार आवाज लगाई और सीआईएसएफ के जवानों ने भिसिल बजाकर आस-पास मौजूद लोगों को सतर्क किया। जब किसी प्रकार की हलचल सामने नहीं आई, तब टीम ने जेसीबी मशीनों से भराई प्रक्रिया शुरू की। यह कदम प्रशासन की ओर से अवैध खनन पर रोक लगाने की दिशा में गंभीर प्रयासों को दर्शाता है।
स्थानीय युवाओं की शिकायत बनी कार्रवाई का आधार
एक सप्ताह पहले अवैध कोयला निकालने के लिए लगाए गए जेसीबी मशीनों को लेकर स्थानीय युवाओं ने विरोध दर्ज कराया था और मशीन को मौके से वापस भेज दिया गया था। इसके बाद युवाओं ने गोविंदपुर प्रबंधन से औपचारिक शिकायत की थी। इस शिकायत के आधार पर बीसीसीएल प्रबंधन और गोविंदपुर क्षेत्रीय सीआईएसएफ ने संयुक्त रूप से अवैध खनन के खिलाफ अभियान छेड़ दिया।
लगातार चल रही निगरानी और जांच अभियान
संयुक्त टीम अब सिनीडीह वर्कशॉप के पीछे, महेशपुर पोखरिया और सिनीडीह सुरेंद्र मार्केट क्षेत्र में सक्रिय रूप से जांच कर रही है। टीम को जांच के दौरान यह जानकारी मिली कि महेशपुर मोजा की जमीन पर जेसीबी से गड्ढा खोदकर अवैध कोयले का खनन किया जा रहा था। यहां भी जल्द ही अवैध खदान को भरने की तैयारी की जा रही है और इस स्थान पर निगरानी जारी है।
प्रशासनिक अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी
इस पूरे अभियान में गोविंदपुर क्षेत्रीय प्रबंधन, महेशपुर पीओ विजय कुमार, प्रबंधक नारायण हांसदा, सीआईएसएफ के अधिकारी और मधुबन थाना पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही। यह कार्रवाई क्षेत्र में अवैध कोयला खनन करने वालों के लिए कड़ा संदेश है कि अब प्रशासन इस प्रकार की गतिविधियों को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करेगा।