Baghmara|| रोहित यादव के जीतने पर बाघमारा का चौमुखी विकास होगा: जावेद रजा
कतरास: बाघमारा विधान सभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव का प्रचार-प्रसार युद्ध स्तर पर जारी है. इस दरम्यान कांग्रेस से त्याग पत्र देकर निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव के पक्ष में चुनावी मैदान में कूदे युवा जुझारू नेता जावेद रजा ने धुआंधार जनसंपर्क कर लोगों से वोट मांगे.
श्री रजा दर्जनों समर्थकों के साथ लोयाबाद, बांसजोड़ा, कनकनी, नया मोड़, सिजुआ मोड, श्याम बाजार, भदरीचक, भेलाटांड, रामपुर, का दौरा कर दौरा किया. दौरे के क्रम में श्री रजा ने कहा बाघमारा की जनता आज तक छलावा का शिकार होते आया है. जनता का सही सेवक निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव ही है. जिनके जीतने से विधानसभा क्षेत्र में चौमुखी विकास के साथ-साथ बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का काम करेंगे.
श्री राजा ने कहा कि रोहित यादव एक समाज सेवी है. जनता के लिए हर वक्त समर्पित रहेंगे. जनता एक मौका देती है, तो बाधमारा में विकास की गंगा बहेगी. दौरे में श्री रजा के साथ निसार आलम, सकलदेव चौहान, शेख खालिद, जुबैदा आलम, मनोज भुईया, गणेश कुमार, राजा अहमद आदि शामिल थे.