Bokaro Case | CISF Murder FIR की मांग को लेकर भाकपा माले ने खरखरी में किया विरोध प्रदर्शन
Bokaro Case | बोकारो के विस्थापित प्रेम महतो की मौत को लेकर झारखंड की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। मंगलवार को भाकपा माले बाघमारा कमेटी द्वारा खरखरी में एक प्रतिवाद सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता पार्टी के राज्य सदस्य शेख रहीम ने की। सभा में पोलित ब्यूरो सदस्य हलधर महतो ने केंद्र सरकार और सीआईएसएफ पर गंभीर आरोप लगाए और मृतक प्रेम महतो को न्याय दिलाने की मांग की।
केंद्र सरकार पर जल-जंगल-जमीन की लूट का आरोप
हलधर महतो ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार झारखंड में आदिवासी, मूलवासी, विस्थापित, किसान और मजदूरों के हक को दबाकर जल, जंगल और जमीन की लूट मचाए हुए है। उन्होंने कहा कि विस्थापित प्रेम महतो की मौत सीधा दमनात्मक कार्रवाई का नतीजा है और इसके लिए CISF के दोषी अधिकारियों पर Murder FIR दर्ज होनी चाहिए।
सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई का ऐलान
हलधर महतो ने चेतावनी दी कि यदि राज्य सरकार ने इस मामले में दोषी अधिकारियों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज नहीं की, तो पार्टी सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठाएगी और जन आंदोलन को तेज करेगी। सभा में मौजूद कार्यकर्ताओं ने भी न्याय की मांग करते हुए नारेबाजी की।
सभा में कई नेता रहे मौजूद
इस विरोध सभा में मुक्तेश्वर महतो, अजय महतो, संजीव महतो, विकास सिंह, दिलीप तिवारी, बालेश्वर गोप, शहीद अंसारी, अंगद सिंह, मोती यादव, मोइनुद्दीन अंसारी, लोकनाथ सिंह सहित कई कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे, जिन्होंने एक स्वर में CISF Murder FIR की मांग की।
यह मामला अब सिर्फ स्थानीय नहीं रह गया है, बल्कि यह झारखंड में विस्थापितों और आदिवासियों के अधिकारों की लड़ाई का प्रतीक बनता जा रहा है।