Saturday, July 27, 2024
HomeबलियापुरBALIYAPUR | कचड़ा डम्प के विरोध में करमाटांड़ के ग्रामीणों ने किया...

BALIYAPUR | कचड़ा डम्प के विरोध में करमाटांड़ के ग्रामीणों ने किया नारेबाजी

BALIYAPUR | सीओ कार्यालय द्वारा 16 अगस्त को आम इश्तिहार जारी कर करमाटांड़ मौज में नगर निगम धनबाद के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए लगभग दो एकड़ जमीन हस्तांतरित किए जाने के प्रस्ताव का शनिवार को ग्रामीणों ने आमटआंड़ में जोरदार विरोध किया। विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। कहा कि आमटांड़ में कचरा डंप बने नहीं दिया जाएगा। इसके लिए जोरदार आंदोलन किया जाएगा। सीओ कार्यालय बलियापुर द्वारा 16 अगस्त को आम इश्तिहार के माध्यम करमाटांड़ मौजा संख्या 15 स्थित कुल पांच प्लॉट के लगभग दो एकड़ जमीन नगर निगम को सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए हस्तांतरित करने का आदेश सीओ कार्यालय को प्राप्त हुआ है। जमीन सर्वे खतियान के अनुसार गैराबाद भूमि बताया गया है। आम इश्तिहार 26 अगस्त 5:00 बजे तक इस संबंध में ग्रामीणों से आपत्ति आवेदन प्राप्त करने का निर्देश था। जिसके तहत शनिवार को करमाटांड़ के ग्रामीणों ने संयुक्त हस्ताक्षर युक्त आवेदन अंचल कार्यालय बलियापुर को देते हुए उपरोक्त प्रस्तावित जमीन को रैयती जमीन बताते हुए ग्रामीणों ने इसका विरोध किया। साथ ही साथ नगर निगम का इस योजना को नगर निगम क्षेत्र में ही स्थापित करने का मांग किया। मौके पर 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र किस्कू, लखन प्रमाणिक, जगदीश रवानी, पूर्व मुखिया जंग बहादुर महतो, दिलीप रवानी, कालीपद गोराई, बलदेव सोरेन, मंतोष रवानी, धनंजय मिर्धा, हेमंत रवानी, चेतू महतो, अजय रवानी, किशन गोराई, चंदन भूमिहार, मुन्ना गोराई, काली रवानी, निमाई गोराई, मिहिर गोराई, परेश टुडू, सपन किस्कू, दुलाल रवानी आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments