SINDRI | झारखंड के सरकारी स्कूल चोरों के निशाने पर आ गए हैं। पिछले कुछ सालों से स्कूल सुधारने की दिशा में तो कई कदम उठाए गए हैं, कुछ स्कूलों को तो हाई टेक तक बनाया गया है, लेकिन उनकी सुरक्षा को लेकर कोई पुख्ता इंतजाम देखने को नहीं मिलता। यहीं वजह है कि अब चोर स्कूली बच्चों के निवाले पर निशाना बना रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बलियापुर थाना क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय रांगामाटी सिंदरी से प्रकाश में आया है. उत्क्रमित उच्च विद्यालय रांगामाटी सिंदरी के प्रधानाध्यापिका सोनी कुमारी स्कूल में चोरी और चोरों के उपद्रव से परेशान होकर कहने लगी अब मैं इस स्कूल में रहना नहीं चाहती, बार- बार थाना दौड़े या बच्चों को पढ़ाएं ? कई बार प्रशासन को लिखित शिकायत देने के बाद भी कोई कार्यवाई नहीं हुई, जिससे चोरों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. प्रधानाध्यापिका सोनी कुमारी ने बताया कि इस स्कूल को चोर लगातार निशाना बना रहे हैं। रविवार को स्कूल बंद था. सोमवार को स्कूल आने पर पता चला कि चोर स्टोर रूम के दरवाजे का कुंडी तोड़कर मध्यान भोजन के 11 बोरी चावल और 2 कार्टून अंडा चोरी कर ले गए हैं. नमक तेल मसाला आदि सामानों को तहस नहस कर बर्बाद कर दिया गया है। इसकी शिकायत बलियापुर पुलिस से गई है। बताते चलें कि पिछले दिनों हुई चोरी में स्मार्ट क्लास से प्रोजेक्टर, साउंड सिस्टम, सीपीयू, बैटरी समेत कीमती सामान चुराए गए थे। इधर सूचना पर पहुंचकर बलियापुर पुलिस ने मामले की छानबीन की। वहीं वार्ड निवर्तमान पार्षद 55 साहेबराम हेंब्रम ने मामले का जल्द उद्भेदन करने का प्रशासन से मांग किया है।
Related Posts
SINDRI | सिंदरी व झरिया की लचर बिजली को लेकर ऊर्जा राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर से मिले सामाजिक कार्यकर्ता आशीष कुमार सिंह
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp SINDRI | शनिवार कि शाम को सिंदरी तथा…
BIT SINDRI | प्रयास इंडिया में धूमधाम के साथ मनाया गया योग दिवस
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp SINDRI | बीआईटी सिंदरी के छात्रों द्वारा संचालित…
SINDRI | बीआईटी सिंदरी के इको क्लब ने आयोजित की “1 तारीख 1 घंटा स्वच्छता अभियान श्रमदान” सफाई अभियान
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DHANBAD | प्रतिष्ठित संस्थान बिरसा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी,…