Barakar Ke Shri Marwari Vidyalya || दाखिला का सत्र के दौरान छात्र-छात्राओं का हंगामा

बराकर। बराकर नदी तट पर स्थित श्री मारवाड़ी विद्यालय हमेशा ही विभिन्न कारणों को लेकर सुर्खियों में बना रहता है। इस संबंध में बताया जाता है कि बराकर शहर के नदी तट पर स्थित बराकर श्री मारवाड़ी विद्यालय में इन दिनों उच्च माध्यमिक में छात्र-छात्राओं का दाखिला का सत्र चल रहा है। इस दौरान काफी संख्या में छात्र-छात्राओं का हुजूम विद्यालय परिसर में दाखिला लेने को लेकर जुट रहा है। इसी दौरान बुधवार को स्कूल में दाखिला को लेकर हंगामा होने की भी सूचना है। हालांकि इस घटना को स्कूल प्रबंधन तथा स्थानीय लोगों ने मौके पर ही संभाल लिया । मालूम हो कि पूरे क्षेत्र का उच्च माध्यमिक के बालिकाओं के लिए एकमात्र यह विद्यालय है । जिसमें उच्च माध्यमिक सत्र की लड़कियां शिक्षा ग्रहण करती है ।इसके अलावे हिंदी मीडियम के बालिकाओं के लिए उच्च माध्यमिक की विद्यालय की व्यवस्था पास मे नहीं है । जिन छात्राओं का दाखिला इस विद्यालय में हो जाता है । उन्हें शिक्षा ग्रहण करने में काफी सहायता होती है । क्योंकि यह विद्यालय उनके आसपास स्थित विद्यालय है । जहां से उन्हें विद्यालय आने-जाने में कठिनाई नहीं होती है और वहीं जिन छात्राओं का दाखिला इस विद्यालय में नहीं हो पता है । उन्हें अन्य राज्य जिनमे झारखंड समीपवर्ती राज्य है । वहां जाकर कॉलेज में दाखिला करवाना पड़ता है । जहां उन्हें आने-जाने में कई तरह की कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ता है । इसलिए उच्च माध्यमिक कक्षा में दाखिला कराने को लेकर फार्म का वितरण किया जा रहा है । जहां काफी संख्या में छात्र-छात्राएं जुट रही है । जो विद्यालय की कैपेसिटी से भी अधिक है । जिस कारण विद्यालय प्रबंधन को भी कई तरह की दिक्कतें सामने आ रही है ।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp