कतरास. रक्तदान दिवस के पूर्व संध्या पर गुरुवार को मारवाड़ी महिला समिति कतरास के तत्वावधान में रक्तदान वीरों को एक सादे समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया. रक्तदान वीर जागो संस्था के प्रमुख चुन्ना यादव, डॉ स्वतंत्र कुमार,संकेत राजगढ़िया,,अंकित राजगढ़िया, योग प्रशिक्षक चंद्रावती देवी एवं संतोष शाह तथा समाजसेवी मधुमाला को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. मौके पर मारवाड़ी महिला समिति के अध्यक्ष रितु अग्रवाल, मीना अग्रवाल,दीपा अग्रवाल,प्रियंका चौधरी,कविता अग्रवाल, श्वेता खंडेलवाल,शिल्पा गोयल आदि उपस्थित थी.
Rakt Daan, Maha Daan || कतरास में रक्तदान दिवस के पूर्व संध्या पर मारवाड़ी महिला समिति ने रक्तदान वीरों को किया सम्मानित
