Barakar RPF Ka Paryaas || डाॅग स्क्वायड की सहायता से आसनसोल रेल मंडल में चलाया गया जागरूकता जांच अभियान

बराकर। आसनसोल रेल मंडल के बराकर आरपीएफ द्वारा जागरूकता अभियान तथा डाग स्क्वायड की सहायता से जांच अभियान चलाया गया । इस संबंध में बताया जाता है कि बराकर आर पी एफ द्वारा कालूबाथान रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया । इस अवसर पर ओपी के अधिकारी भी उपस्थित थे । जिन्होने लोगो आप्रेशन आहत के तहत मानव तस्करों की कार्य प्रणाली चलती ट्रेन मे पथराव से होने वाले दुष्परिणाम , नशाखुरानी के अलावा अन्य अप्रिय घटनाओं रेलवे ट्रैक पर मवेशीयो का कुचला जाना आदि कई महत्वपूर्ण विषयों को लेकर लोगो को जागरूक किया तथा बताया की किसी तरह की घटनाओं की जानकारी आर पी एफ के हेल्पलाइन नंबर पर जरूर दे । वही दूसरी ओर बराकर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर डाग स्क्वायड की सहायता से एंटी तोड़फोड़ की जांच की गई । इस संबंध मे बराकर आर पी एफ थाना प्रभारी पीयूष कांति साहा ने बताया की बराकर आसनसोल के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा डॉग स्क्वायड की सहायता से सुरक्षा को लेकर जांच अभियान चलाया गया । जिसमे अधिकारी कई कर्मचारी शामिल थे । इस दौरान लोगो के सामानों की जांच डॉग स्क्वायड की सहायता से की गई ।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp