Barora News : बरोरा में कोयला लदे हाइव और पिकअप वैन की जोरदार टक्कर, तीन लोग घायल

Barora News

Barora News

Barora News : बरोरा के मुराईडीह के समीप मंगलवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना में कोयला लदा हाइव और पिकअप वैन की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए, जिसमें हाइव का चालक स्टेयरिंग में फंस गया। स्थानीय लोगों की तत्परता से उसे सुरक्षित बाहर निकाला गया और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

फुसरो से एमपीएल निरसा जा रही थी हाइव, विपरीत दिशा से आई पिकअप वैन

हादसा तब हुआ जब फुसरो के कारो से एमपीएल निरसा की ओर जा रही हाइव असंतुलित होकर विपरीत दिशा से आ रही पिकअप वैन से टकरा गई। पिकअप वैन निचितपुर से मजदूरों को लेकर गोमो जा रही थी, जहां सभी मजदूर निचितपुर रेलवे हाल्ट पर काम खत्म कर लौट रहे थे।

टक्कर के बाद हाइव खंभे से टकराई, चालक स्टेयरिंग में फंसा

दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि टक्कर के बाद हाइव सड़क किनारे खंभे से भी टकरा गई, जिससे चालक स्टेयरिंग में फंस गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे किसी तरह बाहर निकाला गया।

घायलों का इलाज जारी, पुलिस ने शुरू की जांच

इस हादसे में गोमो निवासी मजदूर विरेंद्र मुंडा और हाइव चालक भोला साव गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि अन्य लोगों को मामूली चोटें आईं।

बरोरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा और दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जप्त कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।