ARVIND SINGH | JHARIA | कभी प्यासे को पानी पिलाया नहीं, बात अमृत पिलाने से किया फाईदा।इस भजन ने बड़े बड़े अधिकारी व समाजसेवियों की पोल खोल कर रख दी है। बात कड़ुआ है पर सच्ची है। पुरी गर्मी माह लगभग बीतने को है कुछ ही दिनों के बाद वर्षा ऋतु दस्तक देने वाली है। लेकिन आम नागरिकों के लिए या पशुओं के लिए नहीं हुई पनशाला की निर्माण। आश्चर्य की बात यह है की पूरे गर्मी में खासकर कोयलांचल मे चमचमाती धूप से जंहा लोग अपने अपने घरों में दुबके हुए थे। वहीं ख़ासकर दैनिक मजदूरी करने वाले लोग अपने नीतदिन चर्या के तहत मजबूरी करते रहें। लेकिन पूरे गर्मी में नाही परशासन की ओर से पनशाला चोक चौराहे पर खोलने का काम किया और नाही बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से पनशाला खोला गया, जिससे आम आदमी को गर्मी में ठंडे पानी पेय जल के रूप में मिलें और पीकर अपनी प्यास को बुझा सके। जबकि पहले मार्च अप्रैल माह होते ही जगह जगह पर पनशाला की ब्यवस्था प्रशासनिक अधिकारी के साथ साथ बीसीसीएल प्रबंधन करती थी, इसके अलावा कई संस्था के लोग भी अपने अपने स्तर से आम लोगों के लिए पनशाला खोलकर लोगों को गुड़,चना, पानी पिलाकर अपने को पुन्य के भागी बनने का काम करते थे। लेकिन आज की दौड़ में देखा जाय तो लोग इस नेक कार्य से दूर भागते जा रहे हैं।
Related Posts
JHARIA | जोड़ापोखर थाना के शालीमार में जनता मजदूर संघ समर्थक शंकर सिंह पर गोली चालन की घटना पुलिस जांच में साबित हुआ अफवाह
JHARIA | जोड़ापोखर थाना के शालीमार में गुरुवार की रात को जनता मजदूर संघ समर्थक शंकर सिंह पर हुए गोलीकांड…
JHARIA | सहिया साथी ने पूर्व विधायक अरूप चटर्जी को बुके देकर किया सम्मानित
JHARIA | धनबाद जिला के अर्बन सहिया साथी की सीट वापसी होने और जिला में लेटर आने पर सहिया साथी…
JHARIA : रन फ़ॉर क्लीन एयर जागरूकता कार्यक्रम में दौड़ेंगे सिद्धार्थ गौतम
झरिया में व्याप्त वायु प्रदूषण के खिलाफ 14 दिसम्बर को आयोजित रन फ़ॉर क्लीन एयर कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण पत्र देकर जनता मजदूर संघ के सिद्धार्थ गौतम को शामिल होने का आग्रह किया गया । उन्होंने सहर्ष आमंत्रण स्वीकार करते हुए कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की सहमति जतायी ।