Lockdown Ke Maya Chhattisgarhi Movie Promotion | Sneha Dewangan Chhattisgarhi Film | Meghdoot Cinema FUSRO Screening
Lockdown Ke Maya Movie Promotion: छत्तीसगढ़ी भाषा में बनी सामाजिक-सांस्कृतिक फिल्म ‘लॉकडाउन के मया’ की झलक अब झारखंड के फुसरो शहर में भी दिखाई दी। मेघदूत सिनेमा हॉल फुसरो में शुक्रवार को फिल्म के कलाकारों और निर्माताओं का स्वागत समारोह आयोजित किया गया।
छत्तीसगढ़ी एकता मंच द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में फिल्म के निर्माता डॉ. जेके देवांगन, अभिनेत्री स्नेहा देवांगन, अभिनेता मोहन देवांगन, परमानंद साहू और त्रिवेन साहू का जोरदार स्वागत किया गया।
फुसरो में पहली बार छत्तीसगढ़ी फिल्म का स्क्रीनिंग, दर्शकों का उत्साह चरम पर
‘लॉकडाउन के मया’ को इससे पहले छत्तीसगढ़ और जमशेदपुर में दर्शकों का भरपूर प्यार मिल चुका है। अब यह फिल्म फुसरो के मेघदूत सिनेमा हॉल में प्रदर्शित की जा रही है। उद्घाटन शो की शुरुआत फिल्म की अभिनेत्री स्नेहा देवांगन ने की।
फिल्म का विषय लॉकडाउन के दौरान मानवीय रिश्तों और समाज में आई चुनौतियों पर आधारित है, जो दर्शकों के दिल को छू रहा है।
स्वागत में जुटे कई सामाजिक व राजनीतिक प्रतिनिधि
इस अवसर पर मंच की ओर से युवा व्यवसायी संघ फुसरो के अध्यक्ष बैभव चौरसिया, पूर्व पार्षद भरत वर्मा, भाजपा नेता जगरनाथ राम, कृष्ण कुमार, मुखिया पुष्पा देवी, शिवनंदन चौहान, भोला भारती, लक्ष्य नारंग, मुकेश साहू, ताराचंद, ओमप्रकाश, गणेश साहू, प्रेम भारती, खुशी भारती, रुक्मणी साहू सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ी सिनेमा को मिल रहा है नया मंच
यह फिल्म छत्तीसगढ़ी संस्कृति और सामाजिक सरोकारों को दर्शाने वाली एक अनूठी प्रस्तुति है, जिसे स्थानीय दर्शकों से भी शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। यह पहल स्थानीय बोली-भाषा को बढ़ावा देने की दिशा में एक सकारात्मक कदम मानी जा रही है।