धनबाद: बीसीसीएल कतरास क्षेत्र संख्या चार अंतर्गत रामकनाली कोलियरी 4-सीम परिसर में वरिष्ठ इंचार्ज राजेश मंडल की अध्यक्षता में सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। सोमवार 1जून को आयोजित कार्यक्रम जिसमें श्री हुकूम लाल बी.पी. पम्प आपरेटर का सेवानिवृत्ति पर सम्मान सह विदाई दी गई। इस अवसर पर प्रबंधक नागदेव साहब, मजदूर नेता राजेन्द्र प्रसाद राजा, बिमलेश चौबे, ललन प्रसाद यादव, प्रसिद्ध उपाध्याय एवं राजेश सिंह ने शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया और उपस्थित सहकर्मियों ने उपहार एवं माला पहनाकर विदाई दी गई है। विदाई समारोह में हरेंद्र राम, राज रोशन, सुरेश नोनिया, भागीरथ महतो, प्रिंस शर्मा, फोरमैन रहमान, विवेक कुमार, रघुनाथ कुम्हार, महादेव कुमार, भागीरथ दास सहित दर्जनों श्रमिकगण उपस्थित थे।
Related Posts
सिंदरी सिटीजन की ओर से मनाया गया पर्यावरण दिवस
सिंदरी (वार्ता संभव): सिंदरी सिटीजन सिंदरी की ओर से 5 जून 2023 को पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस पर्यावरण दिवस…
सिंदरी गुरुद्वारा साहिब में सिखों के छठे गुरु का मनाया गया 429वां प्रकाश पर्व
सिंदरी (वार्ता संभव): दिनांक 05 जून 2023 को सिंदरी गुरुद्वारा साहिब में सिखों के छठे गुरु धन धन श्री गुरु…
DHANBAD : धनबाद जिला फुटबॉल लीग: मैच में टाटा फीडर सेंटर 3-0 से धनबाद फुटबॉल अकादमी को किया पराजित
सिजुआ स्टेडियम में खेले गए मैच में टाटा फीडर सेंटर 3–0 से धनबाद फुटबॉल अकादमी को पराजित कर दिया। टाटा फीडर सेंटर की और से पहला गोल सुभाष ने 48 वें मिनट में किया। आकाश ने 58 वें मिनट में दूसरा व 61 वें मिनट में तीसरा गोल किया। निर्णायक की भूमिका बजरंग चौहान, राम अयोध्या कुमार, संजय हेंब्रम, प्रदीप नियोगी ने निभाया।