धनबाद: बीसीसीएल कतरास क्षेत्र संख्या चार अंतर्गत रामकनाली कोलियरी 4-सीम परिसर में वरिष्ठ इंचार्ज राजेश मंडल की अध्यक्षता में सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। सोमवार 1जून को आयोजित कार्यक्रम जिसमें श्री हुकूम लाल बी.पी. पम्प आपरेटर का सेवानिवृत्ति पर सम्मान सह विदाई दी गई। इस अवसर पर प्रबंधक नागदेव साहब, मजदूर नेता राजेन्द्र प्रसाद राजा, बिमलेश चौबे, ललन प्रसाद यादव, प्रसिद्ध उपाध्याय एवं राजेश सिंह ने शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया और उपस्थित सहकर्मियों ने उपहार एवं माला पहनाकर विदाई दी गई है। विदाई समारोह में हरेंद्र राम, राज रोशन, सुरेश नोनिया, भागीरथ महतो, प्रिंस शर्मा, फोरमैन रहमान, विवेक कुमार, रघुनाथ कुम्हार, महादेव कुमार, भागीरथ दास सहित दर्जनों श्रमिकगण उपस्थित थे।
BCCL Katras Area | रामकनाली कोलियरी के पंप ऑपरेटर को दी गई भावभीनी विदाई, समारोह में शामिल हुए मजदूर नेता व बीसीसीएलकर्मी
