सिंदरी (वार्ता संभव): विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून, 2023 को ईको क्लब, बीआईटी सिंदरी द्वारा संरक्षक, प्रो. डी.के. सिंह, निदेशक बीआईटी सिंदरी के कुशल नेतृत्व और निर्देशन में एक दिवसीय वैज्ञानिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के अतिथि वक्ता श्री प्रणय कुमार, संस्थापक, वसुधा प्रोजेक्ट्स का स्वागत आयोजन अध्यक्ष प्रो. आर.के. वर्मा, विभागाध्यक्ष, भौतिक विज्ञान ने किया, जिन्होंने एकल उपयोग प्लास्टिक के दुष्प्रभावों और उनके रोकथाम के तरीकों पर विस्तृत प्रकाश डाला। संगोष्ठी की संयोजक डॉ. स्वाति तोमर ने विश्व पर्यावरण दिवस 2023 की थीम “बीट प्लास्टिक प्रदूषण” पर ध्यान केंद्रित करते हुए छात्रों और कर्मचारियों के बीच पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए संस्थान द्वारा की गई विभिन्न पहलों को विस्तार से बताया ।संस्थान के प्रशिक्षण एवं नियोजन अधिकारी डॉ. घनश्याम ने विकास के प्रति अपनी चिंता व्यक्त की और पर्यावरण के अतिरिक्त संरक्षण को आज की प्राथमिकता बताया । प्रोफेसर उपेंद्र प्रसाद, डीन स्टूडेंट वेलफेयर ने प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाकर रहने की आवश्यकता पर अपने विचार साझा किए । साथ ही उन्होंने पर्यावरण की संरक्षण के सरल तरीके भी सुझाए। इस अवसर पर प्रो. पंकज राय, डीन एकेडमिक ने कहा कि आज और हर दिन कार्रवाई करने की आवश्यकता है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हम आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ ग्रह छोड़ें । प्रो. जीतु कुजूर, एचओडी सिविल ने खतरनाक जलवायु परिवर्तन के मुद्दों पर प्रकाश डाला, जैसे, बढ़ते तापमान, लगातार बाढ़, सूखा, विनाशकारी जंगल की आग और युवा पीढ़ी से आग्रह किया कि वे प्रकृति और जैव विविधता की रक्षा के लिए हरित कार्यों को अपनाएं। प्रो. ठाकुर ने एनवायरमेंटल कंश्योनेस को अपनी लाइफस्टाइल में एडॉप्ट करने पर प्रकाश डाला। श्री प्रणय कुमार ने प्लास्टिक प्रदूषण के खतरे से निपटने के लिए फेंकने की संस्कृति के बजाय सर्कूलर अर्थव्यवस्था की अवधारणा पर प्रकाश डाला। उन्होंने प्लास्टिक प्रदूषण के प्रबंधन की दिशा में व्यक्तियों की भूमिका और सरकार की विभिन्न पहलों पर भी प्रकाश डाला। ईको क्लब की गतिविधियों की जानकारी डॉ. स्वाति तोमर ने दी। अंत में धन्यवाद ज्ञापन ईको क्लब के प्रभारी प्रो. बी.डी. यादव ने किया। इसके बाद परिसर में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। ईको क्लब के विभिन्न आयोजनों में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
Related Posts
इस्कॉन धनबाद:स्नान यात्रा महा महोत्सव का हुआ भव्य आयोजन
धनबाद (वार्ता संभव): रविवार को स्नान यात्रा महा महोत्सव कार्यक्रम संध्या 6:00 बजे से आरंभ हुआ जिसके मुख्य अतिथि के…
कुसुंडा तालाब में तैरता मिला अज्ञात युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
झरिया: गोंन्दुडीह ओपी क्षेत्र के कुसुंडा तालाब मे शुक्रवार को करीब 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव तालाब मे तैरता…
DHANBAD | दुर्गा पूजा का चंदा मांग रहे युवकों ने मारवाड़ी समाज से जुड़े व्यक्ति की जूते-चप्पल से कर दी पिटाई, CCTV फुटेज हुआ वायरल
DHANBAD | धनबाद में गजब की घटना घटी है। दुर्गा पूजा का चंदा मांगने आये मुट्ठी भर, वो भी गिनती…