सोनारडीह:बकरी चराने गया युवक गैस कुएं में गिरा, रेस्क्यू जारी

बकरी चराने गया युवक गैस कुएं में गिरा, रेस्क्यू जारी

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

कतरास। बीसीसीएल क्षेत्र संख्या-3 के सोनारडीह ओपी अंतर्गत रेल साइडिंग के समीप बंद चानक खदान के गैस कुएं में एक युवक गया। घटना के समय युवक बकरी चरा रहा तहस। युवक जेयलगोड़ा बस्ती का 17 वर्षीय गरीबा भुइयां बताया जा रहा है। कुएं में युवक की जीवित है अथवा नहीं किसी को नहीं मालूम है। फिलहाल सभी उसके सकुशल लौटने की दुआ कर रहे हैं। सूचना पर सोनारडीह ओपी व बीसीसीएल प्रबंधन रेस्क्यू में जुटी है।