Saturday, September 14, 2024
Homeझारखण्डबेरोजगारों के लिए भईया योजना लाए झारखंड सरकार:सरयू राय

बेरोजगारों के लिए भईया योजना लाए झारखंड सरकार:सरयू राय

रांची: पूर्व मंत्री और विधायक सरयू राय ने हेमंत सोरेन सरकार की मुख्यमंत्री मंईयां योजना की तारीफ की. उन्होंने सरकार को सलाह देते हुए कहा कि जैसे बहनों-बेटियों के लिए सरकार मंईयां योजना लायी है, वैसे ही राज्य के बेरोजगारों के लिए उन्हें भईया योजना भी लाना चाहिए. हेमंत सोरेन ने वादा किया था कि वह बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देंगे. अपने वादे को पूरा करते हुए उन्हें अब भईया योजना शुरू करनी चाहिए. सरयू ने यह भी कहा कि उन्होंने अपनी तरफ से 20000 फॉर्म छपवाए थे, उनमें से 7000 स्वीकृत हो गये हैं. वह चाहेंगे कि इस योजना का लाभ अधिकाधिक बहनों-बेटियों को मिले. जो योजना अच्छी है, उसकी तारीफ करनी ही चाहिए. सरयू राय ने स्पेशल जेएनएसी फंड के खर्च पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि मैंने अपने प्रयास से 162 करोड़ रुपये का स्पेशल फंड जेएनएसी को दिलवाया. लेकिन काम मात्र 62 करोड़ का ही हुआ. जो फंड बचा है, उससे कई और काम होंगे. भुईंयाडीह के लिट्टी चौक से एनएच 33 तक पुल बनने का कार्य शुरू होने वाला है. राय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार, राज्य सरकार को केंद्र सरकार खनिज रॉयल्टी के रुप में 1.60 लाख करोड़ रुपये देने जा रही है. इतना सारा पैसा सरकार कैसे खर्च करेगी, कहां करेगी इसको लेकर सत्ता और विपक्ष को मिलकर नीति बनानी चाहिए.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

888starzpa on 05-10-2023
888starzpa on 01-10-2023
888starzpa on 07-10-2023
MatthewJak on 01-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023