Tuesday, September 17, 2024
Homeकतरासकोलकाता की महिला डॉक्टर के साथ यौन उत्पीड़न कर हत्या मामले का...

कोलकाता की महिला डॉक्टर के साथ यौन उत्पीड़न कर हत्या मामले का विरोध: आईएमए व धनबाद सोसायटी ऑफ ऑब्स्ट्रैटिस एंड गायनोकोलॉजी के आह्वान पर कतरास का श्री कृष्णा मातृ सदन का इमरजेंसी छोड़ सभी सेवाएं रहे ठप, मरीज परेशान

फास्ट ट्रेक कोर्ट के जरिए हो सुनवाई, अपराधियों को मिले फांसी की सजा:डॉ शिवानी झा

कतरास: विगत दिन कलकत्ता (पश्चिम बंगाल) के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ यौन उत्पीड़न कर उसकी हत्या कर दी गई थी, इसके विरोध में आईएमए और धनबाद सोसायटी ऑफ ऑब्स्ट्रैटिस एंड गायनोकोलॉजी (DSOG) के आह्वान पर शनिवार को श्री कृष्णा मातृ सदन, रानी बाजार, कतरास में भी इमरजेंसी सेवा को छोड़कर सारी सेवाएँ पूरी तरह से बंद रखी गई। आउटडोर की सेवा बंद रहने के कारण दूर दराज से आये हुए मरीजों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। इस घटना का विरोध करते हुये श्री कृष्णा मातृ सदन की संचालिका डॉ शिवानी झा ने कहा कि घटना से हम सभी मर्माहत हैं और संपूर्ण समाज हतप्रभ हैं। ऐसी घटना की सभ्य समाज में कल्पना भी नहीं की जा सकती है, क्योकि एक तरफ चिकित्सक को इस समाज के द्वारा भगवान का दर्जा दिया जाता है और दूसरी और इसी समाज में कुछ लोग चिकित्सक के साथ अमानवीय हरकत भी करते हैं। आप सबो ने देखा कि कोरोना काल में सभी लोग अपने परिवार के साथ घरों में कैद हो गए थे। उस समय सिर्फ और सिर्फ हम डॉक्टरों ने अपने जीवन की परवाह किये बगैर लोगो की सेवा की। एक दिन भी कोई अस्पताल बंद नहीं रहा। एक तरफ लोग डॉक्टर को भगवान कहते हैं और दूसरे तरफ कुछ असमाजिक लोग ऐसी हरकत करते हैं। वर्तमान घटना महिलाओं के लिए चिंता का विषय है। हम सभी घटना की कड़ी निंदा करते हैं। यह बंदी केवल कोलकाता के डॉक्टर के लिए न्याय की मांग नहीं है, बल्कि पूरे चिकित्सा समुदाय की सुरक्षा की भी अपील है। पश्चिम बंगाल सरकार और केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि इस घटना में संलिप्त सभी अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये। फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन कर पूरे मामले का निष्पादन कर जल्द से जल्द घटना में संलिप्त सभी लोगो को फांसी की सजा मिले, जिससे कि पूरा चिकित्सक समाज बिना किसी डर-भय के अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

888starzpa on 05-10-2023
888starzpa on 01-10-2023
888starzpa on 07-10-2023
MatthewJak on 01-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023