Sunday, September 15, 2024
HomeUncategorizedजम्मू-कश्मीर व हरियाणा विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा: जम्मू-कश्मीर में तीन...

जम्मू-कश्मीर व हरियाणा विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा: जम्मू-कश्मीर में तीन फेज में होगा मतदान, 4 अक्टूर को आएंगे नतीजे

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने लंबे समय से प्रतीक्षित विधानसभा चुनाव की तिथियों का शुक्रवार को ऐलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने तारीखों का ऐलान करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर की अवाम तस्वीर बदलना चाह रही है। जम्मू-कश्मीर में 3 फेज में मतदान होंगे, जबकि हरियाणा में एक फेज में वोटिंग होंगी और दोनों ही राज्यों के परिणाम 4 अक्टूबर को आएंगे। जम्मू कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने प्रेस वार्ता कर रहे मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू कश्मीर की अवाम तस्वीर बदलना चाह रही है। विधानसभा चुनाव को लेकर सभी लोगों में उत्सुकता है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर और हरियाणा का टीम ने दौरा भी किया था। फैसला पहले लिया जा सकता था, लेकिन अमरनाथ यात्रा और मौसम सही होने का हम इंतजार कर रहे थे। उन्होंने बतायाक कि वर्तमान में जम्मू-कश्मीर में 87.09 लाख मतदाता हैं, जिनमें 20 लाख से ज्यादा तो युवा मतदाता हैं। उन्होंने कहा कि 20 अगस्त को अनंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी। वहीं उन्होंने हरियाणा को लेकर बाताया कि यहां पर 02 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं। हरियाणा में 90 सीटों में से 73 सीटें सामान्य हैं। यहां पर 27 अगस्त को अनंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी। हरियाणा में 90 सीटों पर 1 अक्टूबर को मतदान चुनाव आयोग ने हरियाणा विधानसभा की कुल 90 सीटों के लिए तारीखों का ऐलान करते हुए कहा कि 90 सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान 1 अक्टूबर को होगा और नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे। जम्मू-कश्मीर में तीन फेज में मतदान, 4 अक्टूर को नतीजे चुनाव आयोग ने आज शुक्रवार को दोपहर करीब 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जम्मू-कश्मीर चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 के बाद यह पहला विधानसभा चुनाव आयोजित किया जा रहा है। चुनाव आयोग ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में तीन फेज में मतदान संपन्न कराए जाएंगे और 4 अक्टूबर को नतीजे आएंगे। चुनाव कार्यक्रम अनुसार 18 सितंबर को पहले फेज के लिए मतदान होगा। दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर को और तीसरे चरण का मतदान 01 अक्टूबर कराया जाएगा। जम्मू-कश्मीर चुनाव नीतजे 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

888starzpa on 05-10-2023
888starzpa on 01-10-2023
888starzpa on 07-10-2023
MatthewJak on 01-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023