कतरास: गुहीबाँध में हुवे भुंधसान स्थल पर मुवायना करने पहुंचे जागो संस्था के प्रमुख राकेश रंजन उर्फ चुन्ना यादव ने कहा कि दो साल तक लगातार किये गए अवैध उत्खनन का परिणाम सामने आने लगा है। उन्होंने कहा जिस तरह पूरे भ्र्ष्ट तंत्र ने मिलकर कोयले की लूट की है उसका ही परिणाम है। उन्होंने बीसीसीएल से अविलंब उक्त स्थल पर भराई की मांग की है। साथ ही आम जन के हुवे नुकसान की भरपाई करने की मांग बीसीसीएल प्रबंधन से की।
भू-धंसान प्रभावित क्षेत्र गुहीबांध मुआयना करने पहुंचे जागो प्रमुख चुन्ना यादव, बीसीसीएल से किया भराई की मांग
