Ad
VK Tutorials

Bollywood | पति के नाम पर जया बच्चन के भड़कने के बाद, अमिताभ ने किया क्रिप्टिक पोस्ट, बोले- ‘समय बड़ा बलवान…’

नयी दिल्ली : अमिताभ बच्चन से शादी के बाद जया भादुड़ी ने उनके सरनेम को खुशी से स्वीकार किया, लेकिन राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने उन्हें ‘जया अमिताभ बच्चन’ कहकर पुकारा, तो वे भड़क गईं और उनसे अपने पति अमिताभ के नाम का मतलब पूछ लिया. दरअसल, जया बच्चन को यह नया चलन पसंद नहीं आया कि महिलाएं अपने पतियों के नाम से पहचानी जाएं. जया बच्चन के नाम पर विवाद के बाद अमिताभ बच्चन ने एक क्रप्टिक पोस्ट किया है.
जया बच्चन को पिछले हफ्ते भी जब राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने ‘जया अमिताभ बच्चन’ कहकर संबोधित किया, तो उन्होंने अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया था. उन्होंने याद दिलाया कि वे अपनी पहचान के लिए पति के नाम पर निर्भर नहीं हैं, हालांकि हरिवंश नारायण सिंह ने तर्क में कहा कि उनके दस्तावेजों में उनका नाम ‘जया अमिताभ बच्चन’ दर्ज है. सभापति जगदीप धनखड़ ने भी उन्हें ‘जया अमिताभ बच्चन’ कहकर पुकारा, तो उन्होंने पूछा, ‘आपको अमिताभ का मतलब पता है?’ जया बच्चन की राज्यसभा के सभापति से नाराजगी के बाद अमिताभ बच्चन ने एक नई पोस्ट शेयर की है. अमिताभ बच्चन ने एक्स प्लेटफॉर्म पर समय को लेकर एक क्रिप्टिक पोस्ट किया है, हालांकि यह जया बच्चन और संसद में नाम को लेकर उनकी आपत्तियों से जुड़ा नहीं लगता है. पोस्ट पढ़कर लगता है कि बिग बी ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के नए सीजन के चलते बिजी कार्यक्रम का जिक्र कर रहे हैं.
अमिताभ ने हिंदी में लिखा, ‘समय बड़ा बलवान! काम के लिए समय निकाल रहे हैं.’ उन्होंने अपने ब्लॉग पर भी समय को लेकर अपने विचार साझा किए. उन्होंने अपने ठिकाने के बारे में बताया. अमिताभ ने लिखा, ‘काम के लिए भागना, काम से वापस आना, भागमभाग मची हुई है, लेकिन काम के बीच भी शुभचिंतकों और फैंस से जुड़ने के लिए समय निकाल रहा हूं. मेरा आभार और प्यार.’
अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा, ‘कार्य में विविधता से एक अद्भुत संतुलन मिलता है. फिल्म, टीवी, म्यूजिक, विज्ञापन, कैंपेन और सबसे खास है : बाबू जी के शब्दों की रिकॉर्डिंग. वे अनंत काल तक जीते हैं.’ बिग बी ने पोस्ट के आखिर में लिखा, ‘उन लोगों को इन्हें सुनाना जो शब्दों को समझते हैं और उनमें खुद को पाते हैं, कवि की सबसे बड़ी चुनौती और आश्चर्य है. यह सर्वशक्तिमान का उपहार है. मेरा प्यार और बहुत कुछ.’
हरिवंश नारायण सिंह से नाम को लेकर बहस के कुछ दिनों बाद जया बच्चन को विवाद का मजाक उड़ाते हुए देखा गया था, जिससे संसद में भी कुछ हंसी-मजाक हुई. लेकिन यह सोच पाना भी मुश्किल था, जब जया बच्चन ने पति के नाम से पुकारे जाने पर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ पर तंज कसा.
उपराष्ट्रपति ने जया को चुनाव प्रमाणपत्र पर नाम बदलने का सुझाव दिया. हालांकि, जया ने ऐसा करने से इनकार कर दिया. जया बच्चन ने कहा, ‘नहीं सर. मुझे बहुत गर्व है. मुझे अपने नाम और अपने पति और उनकी उपलब्धियों पर गर्व है. ये ड्रामा आप लोगों ने नया शुरू किया है, ऐसा पहले नहीं था.’