BOKARO | सूबे के मुख्यमंत्री हेंमत सोरेन ने गुरूवार को नावाडीह के विनोद बिहारी महतो स्टेडियम में राज्य सरकार से संचालित योजनाओं की करोड़ों की परिसंपति का वितरण वहां के लाभुकों के बीच किया। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार गरीबों की भलाई के लिए काम कर रही है। कोरोना काल में दिक्कत आई पर अभी हालात अच्छे हैं। हर गरीब को लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने उत्पाद व मद्य निषेघ मंत्री बेबी देवी, पत्नी स्व जगरनाथ महतो के साथ कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। मंत्री बेबी देवी कार्यक्रम में कई बार भावुक हो गई और उनका गला रूंध गया। जिला प्रशासन द्वारा स्टेडियम में कई स्टॉल लगाए गए थे। एनएफ जहां पर योजनाओं की जानकारी दी जा रही थी। मौके पर आइएएस विनय कुमार चौबे, डीसी कुलदीप चौधरी, डीडीसी कीर्तिश्री बाला, एसपी चंदन कुमार झा, मंत्री के पुत्र राजू महतो सहित कई अधिकारी, झामुमो कार्यकर्ता व ग्रामीण थे। इस कार्यक्रम में जिले का एक भी सांसद व विधायक शामिल नहीं हुआ। आदिवासी परंपरा के तहत सीएम का स्वागत किया गया।
Related Posts
BOKARO | जिंंदा जलाई गई महिला का ईलाज के दौरान मौत
BOKARO | बोकारो ज़िले के रितुडीह में एक महिला को भीड़ ने आज जिंदा जला दिया। जलने से महिला अनीसा…
PDS डीलर ने किया ऐसा घिनौना काम कि समाज हुआ शर्मशार, बच्ची ने बताया आपबीती, जानिए क्या है मामला
बच्ची के शोर मचाने पर उसे छोड़ दिया। पीड़िता की मां ने कसमार थाना में आवेदन देकर बताया कि रविवार की शाम 5 बजे बच्ची PDS Dealer कृपाशंकर जायसवाल के पास चावल लेने गई थी। डीलर बच्ची का हाथ पकड़कर अपने घर के अंदर ले गया और उसका कपड़ा उतारकर दुष्कर्म का प्रयास किया।
BOKARO | KASMAR का एक कुआं बना कौतूहल का कारण, दूर-दूर से आ रहे हैं देखने लोग
BOKARO | कसमार प्रखंड के मंजूरा में एक कुआं कौतूहल का विषय बना हुआ है. वजह यह है कि इसके…