
DHANBAD | भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) पूर्वी झरिया लोकल कमिटी का एकदिवसीय कन्वेंशन जनता की जनवादी क्रांति को तेज करने के फैसले के साथ संपन्न हुई। सांगठनिक कन्वेंशन का उद्घाटन करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता सुजीत भट्टाचार्य ने कहा की भाजपा राज में सामाजिक- सांस्कृतिक मूल्यों और मानवीय सरोकारों का तेजी से पतन हुआ है। पतनशील संस्कृति के इस चुनौतीपूर्ण परिवेश में, भाजपा-आरएसएस की सामंती पितृसत्तात्मक और पुरातनपंथी मनुवादी विचारधारा के जबरदस्त आक्रमण से, सामाजिक जीवन को और भी ज्यादा प्रदूषित किया गया है। बेरोजगारी से कुंठित युवाओं को उपभोक्तावाद, नशाखोरी व अपराधों के गर्त में धकेला जा रहा है। महिलाओं, युवतियों और छोटी बच्चियों पर घृणित, बर्बर और अमानवीय अपराध तेजी से बढ़े हैं। दूधमुंही बच्ची से लेकर 80 साल की बुजुर्ग महिला तक, सुरक्षित नहीं हैं। बेटी-बचाओ, बेटी- पढ़ाओ का नारा लगाने वाली भाजपा सरकार, अपराधियों को पूरा संरक्षण दे रही है। भाजपा सांसद बृजभूषण शरण और मंत्री संदीप सिंह, इसके मुंह बोलते उदाहरण हैं। पार्टी के जिला सचिव संतोष कुमार घोष ने कहा कि मोदी सरकार की जनमृद्धि नीतियों के खिलाफ मजदूर किसान वर्ग को एक होना होगा नहीं तो हमारा देश रसातल में चला जाएगा। अध्यक्षता भगवान दास पासवान दिलीप चक्रवर्ती व योगेंद्र महतो की अध्यक्ष मंडली ने किया। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता सुंदरलाल महतो, जिला सचिव मंडल के सदस्य आर के पासवान सिंदरी बलियापुर लोकल कमेटी के सचिव विकास कुमार ठाकुर, नटवर महतो, आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।