मो शकरुद्दीन शाह बने पावरलिफ्टिंग में स्ट्रांग मैन ऑफ़ झारखंड एवं बैंच प्रेस में भी बेस्ट लिफ्टर का मिला खिताब

DHANBAD | झारखंड स्टेट पावरलिफ्टिंग एवं बेंच प्रेस प्रतियोगिता में आर्य व्यायामशाला एवं योग मंदिर के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए 4 गोल्ड मेडल, 2 सिल्वर मेडल एवं 1 ब्रॉन्ज मैडल जीतकर कतरास का मान बढ़ाया. 59 किलोग्राम के सीनियर वर्ग में आयुष गुप्ता ने दो गोल्ड मेडल, 66 किलोग्राम वर्ग में मो शकरुद्दीन शाह ने 2 गोल्ड मैडल जीत. उन्हें पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में स्ट्रांग मैन झारखंड एवं बेंच प्रेस में बेस्ट लिफ्टर के खिताब से नवाजा गया. 66 किलो वर्ग में अभिषेक सिंह ने दो सिल्वर मेडल जीता वही 74 किलोग्राम वर्ग में मो सैफ ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. बताते चलें की 30 सितंबर एवं 1अक्टूबर को धनबाद मैथन के स्टेशन क्लब में पावरलिफ्टिंग एवं बेंच प्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें हिस्सा लेने के लिए झारखंड के रांची, हजारीबाग, बोकारो,धनबाद,जमशेदपुरआदि के अलावा कोई अन्य जिला से लगभग 200 से अधिक खिलाड़ी प्रतियोगी भाग लेने आए थे. खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन पर संस्था के अध्यक्ष विजय कुमार झा, महासचिव गुरुजी दुर्गाराम, धनबाद बार के वरीय अधिवक्ता दीपनारायण भट्टाचार्य, रणधीर बर्मन, दीपक गुप्ता, अभय बर्मन, दीपक विश्वकर्मा,राजेश सिंह, मो फेजान हसन, अंकुश विश्वकर्मा,आदि के अलावे व्यायामशाला के सदस्यों ने खुशी का इजहार करते हुए उन्हें बधाई दिया.