KATRAS : छठ पूजा के पवन अवसर पर रविवार शाम को नदी किनारे स्थित सूर्यनारायण मंदिर परिसर में मंदिर कमेटी के सदस्यों ने कतरास प्रेस क्लब के अध्यक्ष इंद्रजीत पासवान को अंग वस्त्र एवं सूर्य मंदिर का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. मौके पर सूर्य मंदिर कमेटी के विजय गुप्ता, मनोज गुप्ता, पंकज गुप्ता, के अलावा प्रेस क्लब कतरास के संरक्षक राजकुमार मधु, उमेश श्रीवास्तव, दीपक गुप्ता, न्यूज़ टुडे के संपादक सोहन विश्वकर्मा आदि मौजूद थे.
Related Posts
KATRAS | राशि खेतान ने CA FINAL ग्रुप 2 में पाई सफलता
KATRAS | कतरास खेतान टाॅवर निवासी प्रदीप खेतान तथा रेखा खेतान की पुत्री राशि खेतान ने सीए फाईनल ग्रुप 2…
KATRAS : बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के तत्वाधान में मजदूरों की हुई आपात बैठक
बैठक में लखन मुर्मू ने बताया कि मुझे एक आवास जिसका नंबर NHS- 128 है प्रबंधन ने मेरे नाम से आवंटित किया है। जिसमें मैं रह रहा हूं विगत दिनों मैं बाहर गया हुआ था इसी बीच मेरे उक्त आवास का ताला सुरेश नोनिया एवं अन्य तीन-चार लोगों ने उक्त आवास का ताला तोड दिया मेरे विरोध करने पर भी नहीं माने और मुझे जाति सूचक अपशब्द कहकरऐ अपमानित करने का काम किया हैं।
KATRAS : अंडा व्यवसायी से रिवाल्वर की नोक पर दो लाख की लूट
अपराधियों ने रिवाल्वर की नोक पर घटना को अंजाम दिया. मारपीट कर बाइक की चाभी भी छीन ली. भुक्तभोगी बाघमारा से तगादा का पैसा लेकर कतरास कि और लौट रहा था. भुक्तभोगी ने लिखित शिकायत कतरास थाने में देकर कार्रवाई की मांग की है.