November 29, 2023

KATRAS : कतरास गुजराती समाज द्वारा श्री जलाराम जयंती के उपलक्ष पर हर साल की भांति इस वर्ष भी रविवार 19 नवंबर को श्री कतरास गुजरती समाज द्वारा संचालित श्री जलाराम मंदिर (राजगंज रोड) में धूमधाम से 36 वां जलाराम महोत्सव मनाया गया| इस पावन अवसर पर श्री कतरास गुजरती समाज के प्रमुख जयेश प्रभुलाल भाई चावड़ा,  सह मंत्री दिनेश भाई जेठवा,  कोषाध्यक्ष अनंत भाई चावड़ा,  महेश भाई बजानिया,  प्रभुलाल चावड़ा,  अशोक लाल,  किशोर भाई सपारिया,  यग्नेश पाठक,  विजय ठक्कर, महेंद्र चौहान, नितेश ठक्कर, उदय भाई ठक्कर, ललित भाई ठक्कर, मनीषा चावड़ा, रेखा जेठवा, अलका चावड़ा, जानवी जेठवा, भूमि चावड़ा, सुधा बेन ठक्कर सहित कई भक्तों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया| साथ ही साथ कतरास के अन्य समाज के भक्तों ने भी पूज्य बापा के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया| बापा का पूजन मुख्य जजमान दिनेश रामजी भाई जेठवा एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमति रेखा बेन दिनेश भाई जेठवा द्वारा सुबह 9 बजे किया गया| पूजा के बाद पूज्य बापा के प्रिय प्रसाद कढ़ी खिचड़ी की व्यवस्था श्री जलाराम मंदिर के उपर जलाराम हॉल में व्यवस्था की गई थी|  संध्या आरती में भी समाज के सभी भाइयों और बहनों ने बापा का गुण गान किया|

हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *