KATRAS : शनिवार 18 नवंबर को धनबाद कोयलांचल कलाकार संघ के अध्यक्ष बेहराकुदर निवासी राजू सिंह के पिता तारानाथ सिंह का निधन हो गया। दिवंगत के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार लिलोरी स्थान स्थित मुक्तिधाम में किया गया। अंतिम संस्कार में जनशक्ति दल के सुप्रीमो सूरज महतो भी पहुंचे। मौके पर श्री महतो ने शोकाकुल परिवार को सांत्वना देते हुए ढांढस बंधाया और कहा कि इस दुख की घड़ी में संगठन के सारे सदस्य आपके साथ है।
KATRAS : धनबाद कोयलांचल कलाकार संघ के अध्यक्ष राजू सिंह के पिता का निधन, मुक्तिधाम पहुंचे जनशक्ति दल के अध्यक्ष सूरज महतो, परिवार का बंधाया ढांढस
