बराकर । चिरकुंडा बराकर सड़क पुल से रविवार को देर रात्रि छलांग लगाने से गंभीर रूप से घायल सिद्धार्थ गुप्ता को एसएनएमसीएच धनबाद के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजन शव का पोस्टमार्टम करा कर सोमवार को सुंदर नगर शमशान घाट में उसका अंतिम संस्कार किया गया । उसके परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि सिद्धार्थ के पिता सब्जी विक्रेता है । चिरकुंडा बाजार में उसकी दुकान है और वह पिता के साथ सब्जी बेचने में पिता का हाथ बटाता था । वह मानसिक रूप से कमजोर था तथा नशे का भी आदि था । वह कैसे दुकान बढाकर बराकर पुल के तरफ गया यह किसी को पता भी नहीं चला और अचानक बराकर पुल से नदी में छलांग लगा दी ।स्थानीय लोगों के सहयोग व स्थानीय चिरकुंडा पुलिस के सहयोग से उसे धनबाद स्थित एसएनएमसीएच ले जाया गया । जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
चिरकुंडा-बराकर सड़क पुल से छलांग लगाने वाले घायल युवक सिद्धार्थ गुप्ता की हुई मौत, परिजनों का चीत्कार सुन गमगीन हुआ माहौल
