Saturday, October 5, 2024
Homeशिक्षा'सीबीएसई के माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक परीक्षा परिणाम घोषित, चिरकुंडा के अग्रसेन...

सीबीएसई के माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक परीक्षा परिणाम घोषित, चिरकुंडा के अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर की छात्रा साक्षी सिंह ने लाया सर्वाधिक 91.2% अंक

बराकर। सोमवार को सीबीएसई के माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक परीक्षा के परिणामों की घोषणा की गई है। इस दौरान पश्चिम बंगाल के सीमा से सटे चिरकुंडा स्थित अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर में भी माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई इस दौरान बताया गया कि 115 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया था, जिसमें से सर्वाधिक विद्यालय की छात्रा साक्षी सिंह ने 91.2% अंक प्राप्त किया। वहीं उच्च माध्यमिक आर्ट्स विभाग की परीक्षा में संचित कुमारी ने 91% अंक प्राप्त की वही विज्ञान में 36 बच्चों ने परीक्षा दी जिसमें से अधिकतम अंक यशराज गोप 80% रहा कॉमर्स में 16 बच्चों ने परीक्षा दिया जिसमें सर्वाधिक अंक माही केसरी 79% रहा । विद्यालय परिवार की ओर से सभी सफल होने वाले छात्र-छात्राओं की उज्जवल भविष्य की कामना की गई । इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन की ओर से बताया गया कि छात्र-छात्राओं की इन सफलताओं के पीछे छात्र-छात्राओं का पढ़ाई के प्रति रुचि तथा शिक्षकों का मेहनत है । उन्होंने कहा कि इन छात्र छात्राओं के अव्वल होने में उनके माता-पिता का भी महत्वपूर्ण योगदान है । जिन्होने अपनी गाढ़ी कमाई से इन छात्र छात्राओं को पढ़ने लिखने के हर तरह के सामग्री पाठ्य पुस्तक आदि उन्हे उपलब्ध कराया ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments