CHIRKUNDA | व्यवसायी के घर से 20 लाख की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

CHIRKUNDA | कुमारधुबी ओपी क्षेत्र के शिवलीबाड़ी रहमत नगर निवासी रियाज अहमद के घर की खिड़की के रास्ते घर में घुसकर चोरों ने नगद 3 लाख सहित 20 लाख के जेवरात उड़ा ले गए. आलमीरा एवं लाकर में रखा 3 लाख नगद एवं जेवरात सोना के गले का हार 5 भर, अंगूठी 6 पीस 8 भर, कान का रिंग 3 भर, ईयर रिंग 1 पीस, गले का चैन 2 पीस, बेयर 1पीस, कान का टॉप 6 पीस, नाक का नथ 1पीस, चांदी का पायल 2 पीस, 20 एवं 8 भर, मोबाइल रियल मी 3 प्रो 1पीस सहित अन्य सामग्री चुरा लिया.भुक्तभोगी का कुमारधुबी बाजार में इलेक्ट्रिक का दुकान है.

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *