Attack on Coal Officer: निरीक्षण के दौरान कोल माफिया ने ओवरमैन पर किया जानलेवा हमला
Inspection During Road Work: निरीक्षण के दौरान अचानक हमला, ओवरमैन घायल
Coal Theft Attack: BCCL की वेस्ट मोदीडिह कोलियरी में शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई जब कोयला चोरों के एक समूह ने परियोजना क्षेत्र में कार्यरत ओवरमैन टिकेश्वर महतो पर हमला कर दिया। घटना उस समय हुई जब वे एक पुराने बंद मार्ग को ओवर बर्डन रिमूवल (OBR) के ज़रिये सुरक्षित करने के कार्य का निरीक्षण कर रहे थे।
Sudden Group Assault: पहले गाली-गलौज, फिर छह से ज्यादा लोगों ने घेरकर किया हमला
टिकेश्वर महतो ने बताया कि जैसे ही वे साइट पर पहुंचे, दो युवक बाइक से आए और अश्लील गालियों के साथ विवाद शुरू कर दिया। इसके थोड़ी ही देर बाद छह से अधिक हमलावर वहां पहुंच गए और बुरी तरह मारपीट शुरू कर दी। हमलावरों ने उनका वॉकी-टॉकी और छतरी भी तोड़ दिया।
Security Alert in Coal Belt: CISF की टीम और मैनेजर मौके पर पहुंचे, हमलावर फरार
हमले के बाद टिकेश्वर महतो ने कोलियरी प्रबंधन को किसी तरह सूचित किया। सूचना मिलते ही CISF की QRT टीम, कोलियरी मैनेजर जयंत कुमार और अधिकारी राजू सिंह मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक हमलावर भाग चुके थे।
Demand for Police Action: अपराधियों का बढ़ता मनोबल, जल्द होगी लिखित शिकायत
कोलियरी प्रबंधक जयंत कुमार ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ रहा है और अब अधिकारी सीधे उनके निशाने पर आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि घटना की मौखिक सूचना तेतुलमारी पुलिस को दी गई है और जल्द ही लिखित शिकायत सौंप कर सख्त कार्रवाई की मांग की जाएगी।
