डॉ. विजय प्रकाश अपने अनुभवों एवं अत्याधुनिक मशीनों से कर रहे दांतो का जटिल इलाज

धनबाद: बेकार बांध, गुप्तेश्वर कंपलेक्स स्थित भारत डेंटल क्लीनिक में अत्याधुनिक मशीनों एवं अनुभवी दंत विशेषज्ञ डॉ. विजय प्रकाश के दंत डायग्नोसिस से अब धनबाद स्थित क्लीनिक में ही डेंटल इम्प्लांट, दातों में सड़न होने के कारण दर्द का रूट कैनाल ट्रीटमेंट मसूड़ों की समस्याएं, एक्सट्रैक्शन, फ्लैप सर्जरी, डेंटल क्राउंस, ओरल सर्जरी, डेंटल सीलेंट, फ्लेक्साइट का इलाज उपलब्ध है। आपको बता दें कि धनबाद में पहली बार सिर्फ भारत डेंटल क्लीनिक में यह सुविधा उपलब्ध है जिन लोगों का दांत नहीं है उन लोगों का दांत का नाप एवं इलाज अत्याधुनिक मशीनों के द्वारा किया जाता है। डॉ. विजय प्रकाश ने मीडिया से बात करते हुए लोगों को जानकारी दिया कि धनबाद में पहली बार सिर्फ और सिर्फ भारत डेंटल क्लीनिक में दांतों का इलाज अत्याधुनिक मशीन के द्वारा किया जा रहा है जिन लोगों के दांत नहीं है उन लोगों का दांत का नापी अत्याधुनिक मशीन के द्वारा किया जाता है उसके बाद उन लोगों का परफेक्ट आकार का दांत लगाया जाता है। उन्होंने यह भी सलाह दी कि सड़क के किनारे फर्जी दंत शॉप से दूर रहे, आपके पैसे बर्बाद होंगे। पूरे परिवार के किसी सदस्य के दातों में आए समस्याओं के लिए भारत डेंटल क्लीनिक में आएं और अपने दांतो की हर समस्या का इलाज एवं परामर्श उचित निर्धारित फीस पर कराएं।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp