Ad
VK Tutorials

DATTOPANTH ROJGAAR FEST 2024 | अवर प्रादेशिक नियोजनालय परिसर, बरटाँड़, धनबाद  मे दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन

विभिन्न नियोजकों द्वारा कुल – 172 आवेदकों को चयनित तथा 123 आवेदकों को किया गया शॉर्ट-लिस्ट

DATTOPANTH ROJGAAR FEST 2024: आज अवर प्रादेशिक नियोजनालय परिसर, बरटाँड़, धनबाद  मे दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया। श्री आनंद कुमार, नियोजन पदाधिकारी, धनबाद, श्री विनोद कुमार, नियोजन पदाधिकारी, कुमारधुबी एवं श्री राकेश कुमार, मुख्य प्रशिक्षण अधिकारी, आईटीआई, धनबाद द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करते हुए दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम श्री आनंद कुमार, नियोजन पदाधिकारी, धनबाद के द्वारा स्वागत भाषण दिया गया एवं नियोजनालय में उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में आगंतुक, बेरोजगार आवेदक/ आवेदिकाओं  तथा उपस्थित नियोजकों को विस्तार से अवगत कराया तथा झारखण्ड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का  नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 के सफल क्रियान्वयन से स्थानीय लोगो को स्थानीय रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। रोजगार मेला में उपस्थित नियोजकों को भी निर्देशित किया कि स्थानीय नियोजन नीति के तहत नियम एवं नियमावली का दृढ़ता से पालन करें। श्री राजीव कुमार ठाकुर, द्वारा दिव्यांगों के लिए विशेष रूप से स्टॉल लगाकर सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण एवं अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी एवं लाभान्वित होने हेतु आग्रह किया। नियोजन पदाधिकारी, धनबाद द्वारा आज के रोजगार मेला में विभिन्न नियोक्ताओं द्वारा लगाये गये स्टॉल का भ्रमण कर विभिन्न रिक्तियों, सेवा शर्तो के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की तथा कुछेक आवेदकों की चयन के पश्चात नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। इस रोजगार मेला में 22 नियोजकों ने अपनी उपस्थिती दर्ज कराई तथा लगभग – 1250 आवेदक/ आवेदिकाओं ने भाग लिया | जिसमे विभिन्न नियोजकों द्वारा कुल – 172 आवेदकों को चयनित किया गया तथा 123 आवेदकों को शॉर्ट-लिस्ट किया गया। दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला में श्री आनन्द कुमार, नियोजन पदाधिकारी, धनबाद के अतिरिक्त श्री विनोद कुमार, नियोजन पदाधिकारी, कुमारधुबी, श्री राकेश कुमार, मुख्य प्रशिक्षण अधिकारी, आईटीआई, धनबाद, श्रीमती कंचनमाला किस्कु, प्रधान लिपिक, श्री जय प्रकाश गुप्ता, श्री सूरज कुमार, उच्च वर्गीय लिपिक, श्री प्रशान्त गोयल, श्री विवेक कुमार साव, श्री अमित कुमार एवं कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।