Ad
VK Tutorials

BJP OPINION POLL | धनबाद भाजपा की रायशुमारी में हंगामा, दो गुटों में विवाद के बाद हुआ बवाल

BJP OPINION POLL: धनबाद में भाजपा के रायशुमारी कार्यक्रम के दौरान हंगामा हो गया. दो गुटों के बीच धक्का मुक्की की बात भी बताई जा रही है.भाजपा के जिला कार्यालय में चल रहे धनबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए रायशुमारी कार्यक्रम में जमकर हंगामा हुआ. दो गुटों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. झड़प करने वाले लोग एलबी सिंह के समर्थक और वर्तमान विधायक राज सिंह के समर्थक बताए जा रहे हैं. इस हंगामे की वजह रायशुमारी में वोट देने आए कार्यकर्ताओं के बीच हुआ विवाद बताया जा रहा है. भाजपा के बैंक मोड़ मंडल के पदाधिकारी मंजीत सिंह ने बताया कि बैंक मोड़ मंडल के रायशुमारी में वोटिंग होनी थी जिसमें कई ऐसे लोगों की मौजूदगी देखी गई जिनका बैंक में मंडल से कोई संबंध नहीं था और जब उनका विरोध किया गया तो हंगामा शुरू हो गया. मंजीत सिंह ने बताया कि रायशुमारी शांतिपूर्वक से हो रही थी. बैंक मोड़ मंडल की रायशुमारी शुरु ही हुई थी कि कुछ लोग पहुंचे और धक्का मुक्की करने लगे. वे रायशुमारी में शामिल भी नहीं थे. उन्होंने यह भी कहा कि चर्चा यह भी है कि ये लोग कार्यालय के बाहर पैसे बांटकर उनके कार्यकर्ताओं को बरगलाने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने कहा कि ये सभी लोग दूसरे दावेदार के लोग थे.

दो गुटों में विवाद के बाद हुआ बवाल

वहीं भाजपा नेत्री बॉबी पांडेय ने कहा कि मंडल प्रभारी द्वारा रायशुमारी लेने के दौरान गलत तरीके से वोटिंग की जा रही थी. जिसके कारण यह हंगामा हुआ है. गलत चीज कोई बर्दाश्त नहीं करेगा. उधर, इस पूरे मामले पर रायशुमारी करने धनबाद पहुंचे किसलय तिवारी ने किसी भी तरह के हंगामे या बहस से इनकार करते हुए कहा कि पूरी प्रक्रिया निष्पक्ष रही. वोटिंग के जरिए रायशुमारी की गई.